Tensions Rise in India After Kashmir Terror Attack Pakistani Nationals Await Citizenship लांग टर्म वीजा पर जिले में रह रहे दो पाक नागरिक, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsTensions Rise in India After Kashmir Terror Attack Pakistani Nationals Await Citizenship

लांग टर्म वीजा पर जिले में रह रहे दो पाक नागरिक

Basti News - - शादी करने के बाद मांग रहे थे भारत की नागारिकता - शादी करने के बाद मांग रहे थे भारत की नागारिकता - शादी करने के बाद मांग रहे थे भारत की नागारिकता

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 25 April 2025 06:35 AM
share Share
Follow Us on
लांग टर्म वीजा पर जिले में रह रहे दो पाक नागरिक

बस्ती, निज संवाददाता। कश्मीर में आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है। इस बीच बस्ती में लांग टर्म वीजा पर रह रहे दो पाकिस्तानी नागरिकों के रहने का मामला फिर से गरमा गया है। इन दोनों के बारे में खुफिया एजेंसियां नए सिरे से जानकारी जुटा रही हैं। हालांकि दोनों भारत की नागरिकता हासिल करने के लिए आवेदन कर रखा है। सदर क्षेत्र के रहने वाले इन दोनों पाकिस्तानी नागरिकों में एक महिला व एक पुरुष शामिल हैं। भारत में दोनों लांग टर्म वीजा पर लंबे समय से रह रहे हैं। दोनों ने यहां आने के बाद शादी कर ली है और अपने परिवार संग रह रहे हैं। इन दोनों के स्तर से भारतीय नागारिकता के लिए आवेदन किया गया है, जिसकी प्रक्रिया लंबित है। प्रशासन स्तर से मिली जानकारी के अनुसार इनमें से एक पाकिस्तानी नागरिक के स्तर से भारतीय नागरिकता के लिए दो बार आवेदन किया जा चुका है। प्रशासन स्तर से आवेदन को फारवर्ड करते हुए गृह मंत्रालय को भेजा गया। जहां से केन्द्रीय गृह मंत्रालय फाइल भेजी गई। लेकिन आपत्ति लगाकर फाइल को लौटा दिया गया। दोबारा आवेदन करने के बाद भी भारतीय नागरिकता की स्वीकृति नहीं मिल सकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।