Diphtheria Vaccination Campaign Launched in Basti Immunization for Students डिप्थीरिया से बचाव का लगने लगा टीका, लगाई गई टीडी वैक्सीन, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsDiphtheria Vaccination Campaign Launched in Basti Immunization for Students

डिप्थीरिया से बचाव का लगने लगा टीका, लगाई गई टीडी वैक्सीन

Basti News - बस्ती में डिप्थीरिया के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए एक विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। कक्षा पांच और कक्षा 10 के बच्चों को टीडी वैक्सीन लगाई जाएगी। अभियान 10 मई तक चलेगा और इसमें कोरोना के समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 25 April 2025 06:36 AM
share Share
Follow Us on
डिप्थीरिया से बचाव का लगने लगा टीका, लगाई गई टीडी वैक्सीन

बस्ती, निज संवाददाता। डिप्थीरिया के बढ़ते केस को रोकने के लिए विशेष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। शासन स्तर से जारी गाइडलाइन के अनुसार जिले स्तर पर कक्षा पांच और कक्षा 10 में पढ़ने वाले बच्चों को टीडी वैक्सीन लगाई जाएगी। पहले दिन बड़ी संख्या में बच्चों को टीके से आच्छादित किया गया। विश्व टीकाकरण सप्ताह के दौरान 11 मई तक छूटे बच्चों का टीकाकरण होगा। उन्हें टीडी वैक्सीन दी जाएगी। सीएमओ डॉ. राजीव निगम और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि शहर से लेकर गांव तक 10 मई तक अभियान चलाकर टीकाकरण कराया जाएगा। ये वही बच्चे होंगे जो कोरोना के समय वैक्सीन से छूट गए थे। अब ऐसे बच्चे 10 साल और 16 साल के हो गए गए होंगे, जिन्हें टीडी वैक्सीन लगाई जाएगी। नगरीय क्षेत्र में बेगम खैर इंटर कॉलेज से अभियान का शुभारंभ हुआ।

अर्बन हेल्थ कोआर्डिनेटर सच्चिदानंद चौरसिया ने अभियान शुरू किया। शहर उर्मिला, रामबाग, सावित्रि विद्या विहार, प्रैक्सिस विद्या पीठ में भी टीकाकरण हुआ। कुल 174 बच्चों को टीका लगा। बताया कि छह मई को पुन: इन सभी छह विद्यालयों में शिविर लगाकर टीकाकरण किया जाएगा। सुबह सात बजे से ही टीकाकरण शुरू हुआ। एएनएम प्रतिमा सिंह व अनुराधा सिंह ने चिह्नित बच्चों को वैक्सीन लगाई। इस दौरान यूएनटीपी से हरेंद्र मिश्रा, विनीत कुमार, प्रधानाचार्य मुस्लिमा खातून आदि मौजूद रहे। शुक्रवार को यूनिक साइंस रौता, पांडेय स्कूल, जीजीआईसी, लिटिल फ्लावर्स कटरा, सावित्री विद्या विहार रामजीपुरम, उर्मिला एजूकेशन में कैंप लगाकर टीकाकरण होगा। जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राजेश चौधरी ने अपील किया है कि यह बच्चे जरूर लगवाएं। इससे डिप्थीरिया से बचाव होगा।

मदरसों के बच्चों ने नहीं लगवाया टीडी टीका

भानपुर। टिटनेस व डिप्थीरिया से बचाव के लिए टीडी टीका को लगाने से मदरसों के बच्चों ने इनकार कर दिया। आईओ ने आदर्श सिंह ने बताया कि स्कूलों में यह अभियान चलेगा। 20 स्कूलों में टीकाकरण किया जाना था। आईओ ने बताया कि रामनगर ब्लॉक के थुम्हवा पांडेय व नगर पंचायत भानपुर के खैरा गांव के मदरसों में बच्चों ने टिटनेस व डिप्थीरिया का टीका नहीं लगवाया। रजामंदी दिखाई, लेकिन बच्चों के अभिभावकों ने मना कर दिया। खैरा के मदरसे में कक्षा पांच के कुल चार, थुम्हवा पांडेय मदरसे के कक्षा पांच के सात बच्चों को टीका लगाया जाना था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।