मोतीपुर की मुखिया प्रेमा देवी को मिला राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार
रोसड़ा के मोतीपुर पंचायत की मुखिया प्रेमा देवी को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मधुबनी में दिया गया। पंचायत को 50 लाख रुपये की...

रोसड़ा। रोसड़ा प्रखंड का मोतीपुर पंचायत एक बार फिर अपने विकास कार्यों से राष्ट्रीय पटल पर परचम लहराया है। पंचायत की मुखिया प्रेमा देवी को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2025 से नवाजा गया है। यह सम्मान गुरुवार को मधुबनी में आयोजित पंचायती राज दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों दिया गया। इसके तहत उनके पंचायत को 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी प्रदान की जाएगी। पुरस्कार स्वरूप मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर अभिभूत मुखिया प्रेमा देवी ने हन्दिुस्तान को बताया कि यह पुरस्कार सभी पंचायतवासियों का पुरस्कार है, जिनके असीम स्नेह और सहयोग के बदौलत विकास की ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास करने में हमें सफलता मिली है पंचायत के रामनारायण सिंह ने कहा कि मोतीपुर पंचायत प्रखंड, जिला व राज्य ही नहीं देश स्तर पर अपना नाम रौशन कर रहा है। वहीं दिनेश चौधरी ने कहा कि मोतीपुर पंचायत अब शहर जैसी सुविधाओं से लैश हो चुका है। मुखिया के सम्मानित होने पर मनोज पासवान, संजय मंडल, विनोद राय, सुरेश पाल, रंजीत सहनी सहित अन्य ने बधाई दी है। बता दें कि मोतीपुर पंचायत को क्लाइमेट एक्शन विशेष पंचायत पुरस्कार के लिए बिहार से अकेले चुना गया है। इस श्रेणी में देशभर से केवल तीन पंचायतों को चयनित किया गया है। यह पुरस्कार पर्यावरण संरक्षण, हरित विकास और जलवायु अनुकूल योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया जाता है।
पहले भी मिल चुका है कई राष्ट्रीय पुरस्कार
रोसड़ा। यह पहला मौका नहीं है जब मोतीपुर पंचायत और मुखिया प्रेमा देवी को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला हो। उन्हें पूर्व में बाल हितैषी एवं स्वास्थ्य पंचायत पुरस्कार, नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार, चाइल्ड फ्रेंडली पंचायत पुरस्कार, स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण पुरस्कार, स्वच्छता ही सेवा पुरस्कार सहित कई अन्य सम्मान प्राप्त हो चुका है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सैनिटेशन सर्टिफिकेट, यशस्वी मुखिया अवार्ड और अटल अवार्ड से भी नवाजा गया है। मुखिया प्रेमा देवी के साथ साथ उनके पति समाजसेवी रंजीत सहनी का योगदान भी पंचायत के विकास में महत्वपूर्ण रहा है। दोनों ने मिलकर पंचायत को आदर्श पंचायत के रूप में स्थापित करने का संकल्प लिया और इसे धरातल पर उतारने में सफलता हासिल की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।