स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक को किया सीज
Bulandsehar News - औरंगाबाद/ नगर में भावसी चौराहा स्थित एक झोलाछाप क्लीनिक पर सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए क्लीनिक को सीज कर दिया।

नगर में भावसी चौराहा स्थित एक झोलाछाप क्लीनिक पर सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए क्लीनिक को सीज कर दिया। सीएमओ डाक्टर सुनील कुमार दोहरे के निर्देश पर गुरूवार की दोपहर लखावटी सीएचसी प्रभारी हरेन्द्र भाटी ने अपनी टीम के साथ भावसी चौराहा स्थित एक झोलाछाप डाक्टर के क्लीनिक पर पहुंचे। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम को आते देख झोलाछाप डाक्टर वहां से भाग खड़ा हुआ। क्लीनिक पर मौजूद मिले एक युवक से कागजात दिखाने को कहा। कागजात नहीं दिखाने पर टीम ने क्लीनिक पर कार्रवाई करते उसे सीज कर दिया। क्लीनिक पर भर्ती मिले तीन मरीजों को सीएचसी प्रभारी ने फोन कर एंेबूलेंसे को मौके पर बुलाकर तीनों मरीजों को सीएचसी लखावटी में उपचार के लिये भिजवा दिया। स्वास्थ्य विभाग टीम की इस छापामार कार्रवाई को लेकर नगर के अधिकांश झोलाछाप डाक्टरों में हड़कंप मच गया। अधिकांश झोलाछाप डाक्टर अपनी दुकानों के शटर गिराकर मौके से भाग खड़े हुए। लखावटी सीएचसी प्रभारी ने बताया कि झोलाछाप डाक्टर की क्लीनिक पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।