UP Firozabad Dowry Harassment Husband tied Wife Cut her nose kept Hungry for eight days पत्नी को खटिया से बांधकर पति ने छुरी से काट दी नाक, आठ दिन रखा भूखा-प्यासा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Firozabad Dowry Harassment Husband tied Wife Cut her nose kept Hungry for eight days

पत्नी को खटिया से बांधकर पति ने छुरी से काट दी नाक, आठ दिन रखा भूखा-प्यासा

यूपी के फिरोजाबाद में अतिरिक्त दहेज की खातिर एक कैस विवाहिता के साथ 1 ससुरारियों द्वारा मारपीट की जाती है। उससे बाइक और 50 हजार रुपये मांगे जाते हैं। पति ने परिवार के साथ मिलकर उसकी पिटाई की और खटिया से बांधकर छुरी से नाक काट दी।

Srishti Kunj वरिष्ठ संवाददाता, फिरोजाबादFri, 25 April 2025 07:37 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी को खटिया से बांधकर पति ने छुरी से काट दी नाक, आठ दिन रखा भूखा-प्यासा

यूपी के फिरोजाबाद में अतिरिक्त दहेज की खातिर एक कैस विवाहिता के साथ 1 ससुरारियों द्वारा मारपीट की जाती है। उससे बाइक और 50 हजार रुपये मांगे जाते हैं। पति ने परिवार के साथ मिलकर उसकी पिटाई की और खटिया से बांधकर छुरी से नाक काट दी। मायकेवालों को पता चला तो बेटी की ससुराल पहुंचे और बेटी गायब मिली। ससुरालीजन मौके से भाग गए थे। लोगों ने बेटी को आगरा भर्ती कराया था। पति समेत सभी ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

सल्लो पुत्र शकूर खां निवासी नौढ़ा शांतिनगर थाना रसूलपुर ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसने अपनी के उसने अपनी बेटी अंजलि की शादी तीन साल पहले नासिर पुत्र फजला निवासी रेस्ट एटा रोड तालाब के पास शिकोहाबाद से की थी। अंजलि के एक बेटी है। अंजलि को आठ दिन तक ससुरालियों ने भूखा प्यासा रखा और उससे बाइक के साथ 50 हजार रुपये अतिरिक्त दहेज के लिए लाने को कहा। पति नासिर के साथ साथ सास रहीशा, जेठ चाचू, नाजिम और देवर छोटू, मौसी श्यामा परेशान करते। सास ससुर और देवर जेठ अंजलि के साथ मारपीट करते हैं।

ये भी पढ़ें:आगरा से अटारी बॉर्डर भेजे पाकिस्तानी नागरिक, पाक के हिंदुओं को वापसी के निर्देश

बेटी पर एक सप्ताह पहले दबाव बनाया कि वह मायके जाए और बाइक के साथ साथ 50 हजार रुपये लेकर आए। अंजलि ने मजदूरी करने वाले पिता से ये मांग पूरी नहीं हो पाने की बात कही। ससुरालियों ने अंजलि को पीटा और फिर चारपाई से हाथ पैर बांध दिए। पति नासिर छुरा लेकर आया और उसकी नाक को काट दिया।

अंजलि लहूलुहान होकर चीखपुकार करने लगी। भीड़ एकत्रित होने पर अंजलि ने ससुरालियों द्वारा नाक काटने की बात बताई। पति ने धमकी दी कि वह दूसरी शादी करेगा। ससुरालीजन उसे घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए। सूचना पर पहुंचे मायके वालों को बेटी नहीं मिली। बाद में पता चला कि आगरा के एक प्राइवेट अस्पताल में उसको लोगों ने भर्ती करा दिया था। पति नासिर, सास रहीशा, जेठ चाचू, जेठ नाजिम, देवर छोटू, मौसी सास श्यामा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।