Greater Noida Phase-2 will be connected to 4 expressways 3 national highways, what are provisions in master plan 4 एक्सप्रेसवे, 3 NH और स्टेट हाईवे से जुड़ेगा ग्रेटर नोएडा फेज-2, मास्टर प्लान में क्या-क्या प्रावधान, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Greater Noida Phase-2 will be connected to 4 expressways 3 national highways, what are provisions in master plan

4 एक्सप्रेसवे, 3 NH और स्टेट हाईवे से जुड़ेगा ग्रेटर नोएडा फेज-2, मास्टर प्लान में क्या-क्या प्रावधान

ग्रेटर नोएडा फेज-2 को चार एक्सप्रेसवे, तीन राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य राजमार्ग से जोड़ा जाएगा। यहां फ्लाईओवर, अंडरपास और इंटरचेंज का निर्माण जाएगा। ट्रेन, नमो भारत और मेट्रो समेत परिवहन की आधुनिक सुविधाएं होंगी। मास्टर प्लान-2041 में इसका प्रावधान किया गया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडा। सीएल मौर्यFri, 25 April 2025 07:57 AM
share Share
Follow Us on
4 एक्सप्रेसवे, 3 NH और स्टेट हाईवे से जुड़ेगा ग्रेटर नोएडा फेज-2, मास्टर प्लान में क्या-क्या प्रावधान

ग्रेटर नोएडा फेज-2 को चार एक्सप्रेसवे, तीन राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य राजमार्ग से जोड़ा जाएगा। यहां फ्लाईओवर, अंडरपास और इंटरचेंज का निर्माण जाएगा। यहां ट्रेन, नमो भारत और मेट्रो समेत परिवहन की आधुनिक सुविधाएं होंगी। मास्टर प्लान-2041 में इसका प्रावधान किया गया है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के विस्तार के तहत नया शहर फेज-2 बसाया जाएगा। इसमें गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, हापुड़ और गाजियाबाद के कुल 144 गांव शामिल हैं। यह 33,715.22 हेक्टेयर जमीन पर विकसित होगी। योजना के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा फेज-2 को यमुना एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, राष्ट्रीय राजमार्ग-91, राष्ट्रीय राजमार्ग-34 और राष्ट्रीय राजमार्ग-24 से जोड़ा जाएगा।

इसे प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेसवे, उत्तर दक्षिण और पूर्व पश्चिम कॉरिडोर से भी जोड़ा जाएगा। इससे शहर में आसानी से पहुंचा जा सकेगा। गंगा एक्सप्रेसवे (मेरठ से प्रयागराज) पूर्वी सीमा से सटा हुआ है। इससे प्रदेश के पूर्वी हिस्सों के साथ ग्रेटर नोएडा की क्षेत्रीय परिवहन व्यवस्था में सुधार होगा।

नए शहर को जेवर के पास निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मेट्रो, बोड़ाकी में प्रस्तावित ग्रेटर नोएडा टर्मिनल, मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब, मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब से जोड़ने का काम किया जाएगा। नोएडा एयरपोर्ट तक लोग बिना किसी रुकावट के पहुंच सकें, इसके लिए 130 मीटर चौड़ी सड़क का यीडा सिटी तक विस्तार करने की तैयारी चल रही है। यह सड़क अभी ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव के गोलचक्कर तक बनी है।

इससे भी सुविधा मिलेगी

राज्य राजमार्ग हापुड़-बुलंदशहर ग्रेटर नोएडा फेज-2 क्षेत्र की पूर्वी सीमा के साथ गुजरता है। प्रस्तावित ऊपरी गंगा नहर एक्सप्रेसवे सनौता पुल बुलंदशहर से शुरू होकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सीमा से पहले पुरकाजी मुजफ्फरनगर तक प्रस्तावित है। इससे भी ग्रेटर नोएडा फेज-2 में आवागमन सुगम होगा।

एनजी रवि कुमार, सीईओ, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, ''मास्टर प्लान-2041 के तहत ग्रेटर नोएडा फेज-2 में बेहतर परिवहन सुविधाओं की रूपरेखा तैयार की गई है। नए शहर को एक्सप्रेसवे, राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य राजमार्ग से जोड़ा जाएगा।''