30 अप्रैल को भारत में एंट्री मारेगा 12GB रैम, 6000mAh बैटरी वाला Motorola फोन, धूल-पानी बेअसर Motorola Edge 60 Pro India launch date Officially confirmed for 30 April check expected price and all features, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Motorola Edge 60 Pro India launch date Officially confirmed for 30 April check expected price and all features

30 अप्रैल को भारत में एंट्री मारेगा 12GB रैम, 6000mAh बैटरी वाला Motorola फोन, धूल-पानी बेअसर

मोटोरोला एक के बाद एक प्रोडक्ट की घोषणा कर रही है, अब Motorola Edge 60 Pro की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। यह फोन इसी महीने के आखिर में भारत में एंट्री करने वाला है। जानिए लॉन्च डेट और फीचर्स:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 08:23 AM
share Share
Follow Us on
30 अप्रैल को भारत में एंट्री मारेगा 12GB रैम, 6000mAh बैटरी वाला Motorola फोन, धूल-पानी बेअसर

Motorola Edge 60 Pro Launch Date Confirm: मोटोरोला भारत में मोटो एज 60 सीरीज का एक फोन लॉन्च कर चुका है। अब कंपनी इस सीरीज के एक नए फोन Motorola Edge 60 Pro को इसी महीने के आखिर में पेश करने वाली है। यह फोन मोटोरोला एज 50 प्रो का सक्सेसर होगा। अब कंपनी ने इन्स्टाग्राम पर पोस्टर जारी कर Motorola Edge 60 Pro की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। पोस्टर से कन्फर्म होता है कि Edge 60 Pro फोन 30 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। लॉन्च डेट के साथ यह भी कन्फर्म हो गया है कि इस फोन को फ्लिपकार्ट के जरिये बेचा जाएगा। Motorola Edge 60 Pro फोन UK में लॉन्च हो गया है इसलिए फोन के फीचर्स की डिटेल्स भी सामने आ गई है। आइए आपको बताते हैं Motorola Edge 60 Pro के बारे में सबकुछ:

ये भी पढ़ें:₹15000 से कम में खरीदें 6500mAh की बैटरी, 50MP कैमरा वाले फास्टेस्ट फोन
Motorola Edge 60 Pro लॉन्च डेट

Motorola Edge 60 Pro के फीचर्स

मोटोरोला के इस फोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले है। फोन में 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है। डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass 7i की सुरक्षा दी गई है। फोन MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ आता जिससे यह गिरने, पानी, धूल और तापमान में बदलाव को आसानी से झेल सकता है।

Motorola Edge 60 Pro को और भी पावरफुल Dimensity 8350 Extreme चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में 50MP Sony LYTIA 700C मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10MP का 3x टेलीफोटो लेंस मिलता है जो 50x सुपर ज़ूम सपोर्ट करता है। फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा है। Edge 60 Pro में बड़ी 6000mAh बैटरी है, जो 90W TurboPower फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ आती है।

Motorola Edge 60 Pro की कीमत (संभावित)

Motorola ने Edge 60 Pro के 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वाले फोन की यूके में 68,000 रुपये लॉन्च किया है। इसलिए टिपस्टर्स का मानना है कि इस फोन की कीमत भारत में 60,000 से 70,000 रुपये के बीच होगी।

ये भी पढ़ें:Moto चुपके से लाया दो धांसू वाटरप्रूफ फोन, 50MP सेल्फी कैमरा, 6000mAh बैटरी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।