pakistan written script bjp attack on jmm on pahalgam statement पाकिस्तान की लिखी स्क्रिप्ट, पहलगाम आतंकी हमले के बाद JMM पर भड़की भाजपा; क्या कहा, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़pakistan written script bjp attack on jmm on pahalgam statement

पाकिस्तान की लिखी स्क्रिप्ट, पहलगाम आतंकी हमले के बाद JMM पर भड़की भाजपा; क्या कहा

झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य की प्रेसवार्ता पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। अजय साह ने आरोप लगाया कि झामुमो के प्रेस कांफ्रेंस में हिंदू समाज के समर्थन में कोई स्पष्ट संदेश नहीं दिया गया, बल्कि मुस्लिम तुष्टीकरण की झलक एक बार फिर साफ तौर पर नजर आई है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रांचीFri, 25 April 2025 08:34 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान की लिखी स्क्रिप्ट, पहलगाम आतंकी हमले के बाद JMM पर भड़की भाजपा; क्या कहा

झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य की प्रेसवार्ता पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। अजय साह ने आरोप लगाया कि झामुमो के प्रेस कांफ्रेंस में हिंदू समाज के समर्थन में कोई स्पष्ट संदेश नहीं दिया गया, बल्कि मुस्लिम तुष्टीकरण की झलक एक बार फिर साफ तौर पर नजर आई। अजय साह ने कहा, हमें उम्मीद थी कि झामुमो इस बार आतंकवाद और हाल की घटनाओं पर एक संतुलित और जिम्मेदार रुख अपनाएगा, लेकिन प्रेस वार्ता में जो बातें सामने आई, वो पाकिस्तान का लिखा हुआ स्क्रिप्ट जैसा लगा। उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो एक ऐसी पार्टी बन गई है, जो पूरी तरह मुस्लिम वोट बैंक पर निर्भर है और इसी वजह से वह कभी भी इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ खुलकर बोलने से बचती है।

साह ने उदाहरण देते हुए कहा कि झामुमो प्रवक्ता ने न तो पकड़े गए बोकारो के जिहादी पर कोई प्रतिक्रिया दी, न ही पाकिस्तान के जनरल द्वारा दिए गए विवादास्पद बयानों की निंदा की। इसके विपरीत, केंद्र सरकार को आतंकवादी घटनाओं का जिम्मेदार ठहराना, यह दर्शाता है कि झामुमो तुष्टीकरण की राजनीति कर रहा है। भाजपा प्रवक्ता ने यह भी याद दिलाया कि कुछ महीने पहले अलकायदा से जुड़े एक डॉक्टर को झारखंड से गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उस मुद्दे पर भी झामुमो की चुप्पी बनी रही।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि झारखंड झामुमो शासन में आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बनता जा रहा है और जिहादी मानसिकता वाले लोगों की मौजूदगी तेजी से बढ़ रही है। अजय ने आगे कहा कि आतंकी हमले में मारे गए मनीष रंजन के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए सरकार की ओर से न तो कोई मंत्री आया और न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी।

बता दें कि बीते दिनों जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है।