shares cheaper than rs 100 on which experts trust advice to buy today 100 रुपये से सस्ते शेयर्स जिन पर एक्सपर्ट्स को है भरोसा, आज खरीदने की सलाह, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़shares cheaper than rs 100 on which experts trust advice to buy today

100 रुपये से सस्ते शेयर्स जिन पर एक्सपर्ट्स को है भरोसा, आज खरीदने की सलाह

Stocks under Rs 100: 100 रुपये से कम में खरीदने के लिए शेयरों की बात करें तो आज आप एनएमडीसी, ज्योति स्ट्रक्चर्स, लॉयड्स इंजीनियरिंग, सुजलॉन, धानी सर्विसेज और डेल्टा कॉर्प पर दांव लगा सकते हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 08:50 AM
share Share
Follow Us on
100 रुपये से सस्ते शेयर्स जिन पर एक्सपर्ट्स को है भरोसा, आज खरीदने की सलाह

Stocks under Rs 100: सौ रुपये से कम में खरीदने के लिए शेयरों की बात करें तो आज आप एनएमडीसी, ज्योति स्ट्रक्चर्स, लॉयड्स इंजीनियरिंग, सुजलॉन, धानी सर्विसेज और डेल्टा कॉर्प पर दांव लगा सकते हैं। इनको लेकर शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स आनंद राठी में सीनियर मैनेजर टेक्निकल रिसर्च, गणेश डोंगरे, प्रभुदास लीलाधर में तकनीकी अनुसंधान के वरिष्ठ प्रबंधक शिजू कुथुपलक्कल, हेंसेक्स सिक्योरिटीज में अनुसंधान एवीपी महेश एम ओझा और एसएस वेल्थस्ट्रीट की संस्थापक सुगंधा सचदेवा बुलिश हैं।

मार्केट अपडेट

सेंसेक्स और निफ्टी ने 7 दिनों के रैली के बाद गिरावट दर्ज की। पहलगाम आतंकी हमले और जम्मू-कश्मीर में बढ़े तनाव के चलते निवेशकों ने प्रॉफिट बुकिंग (मुनाफा निकालना) शुरू कर दिया। सेंसेक्स 315 अंक (0.39%) गिरकर 79,801.43 पर बंद हुआ। निफ्टी 82.25 अंक (0.34%) गिरकर 24,246.70 पर रुका। पिछले 7 दिनों में सेंसेक्स 8.48% और निफ्टी 8.61% चढ़ा था।

100 रुपये से सस्ते शेयर्स जिन पर एक्सपर्ट्स को भरोसा

1. ज्योति स्ट्रक्चर्स: इस स्टॉक को ₹21.69 में खरीदें, टारगेट ₹23.70 का रखें और स्टॉप लॉस ₹20.50 पर लगाना न भूलें।

2. लॉयड्स इंजीनियरिंग: ₹76 के टार्गेट के लिए लॉयड इंजीनियरिंग को ₹68 के स्टॉप लॉस के साथ ₹70.85 में खरीदें।

3. एनएमडीसी (NMDC): एनएमडीसी को आप आज ₹68 में खरीदें, टारगेट ₹73 का रखें और स्टॉप लॉस ₹65 पर लगाना न भूलें।

4. सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy): पवन ऊर्जा कंपनी सुजलॉन एनर्जी को आज ₹60-60.50 में खरीदें, टारगेट: ₹62, ₹64, ₹68, ₹72, ₹75 का रखें और स्टॉप लॉस ₹57.80 पर लगाना न भूलें।

5. धानी सर्विसेज (Dhani Services): इस स्टॉक को ₹63.50 से 64.25 में खरीदें, टारगेट ₹66, ₹67.50, ₹69, ₹71, ₹75 का रखें।

6. डेल्टा कॉर्प (Delta Corp): खरीदें: ₹92.80, टारगेट: ₹98.50, स्टॉप लॉस: ₹89.90

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।