Priya Dutt recalls how Sanjay Dutt was impacted by Wife Richa Sharma Death At the age of 32 from brain tumour 32 साल की उम्र में पत्नी ऋचा की मौत से टूट गए थे संजय दत्त, बहन प्रिया ने कहा- 'बहुत कठिन वक्त था', Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPriya Dutt recalls how Sanjay Dutt was impacted by Wife Richa Sharma Death At the age of 32 from brain tumour

32 साल की उम्र में पत्नी ऋचा की मौत से टूट गए थे संजय दत्त, बहन प्रिया ने कहा- 'बहुत कठिन वक्त था'

संजय दत्त की जिंगदी में से एक दौर वह था जब उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा महज 32 साल की उम्र में ब्रेन ट्यूमर के कारण चल बसीं। ये संजय की जिंदगी का सबसे कठिन समय था। संजय की बहन प्रिया ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि कैसे एक्टर पर उनकी अपनी पत्नी की मौत का असर हुआ था।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 08:35 AM
share Share
Follow Us on
32 साल की उम्र में पत्नी ऋचा की मौत से टूट गए थे संजय दत्त, बहन प्रिया ने कहा- 'बहुत कठिन वक्त था'

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त अपनी दमदार फिल्मों और एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। संजय ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। प्रोफेशनल लाइफ के साथ संजय अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं। पर्सनल लाइफ में संजय कई मुश्किल दौर से गुजर चुके हैं। उनमें से एक दौर वह था जब उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा महज 32 साल की उम्र में ब्रेन ट्यूमर के कारण चल बसीं। ये संजय की जिंदगी का सबसे कठिन समय था। संजय की बहन प्रिया ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि कैसे एक्टर पर उनकी अपनी पत्नी की मौत का असर हुआ था।

भाई के लिए ये बहुत कठिन वक्त रहा

संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने हाल ही में विक्की लालवानी को अपना इंटरव्यू दिया। प्रिया ने बताया कि कम उम्र में ब्रेन ट्यूमर से ऋचा की मौत का असर उनके भाई संजय पर बहुत ज्यादा पड़ा। प्रिया ने कहा, 'उनके पास कभी भी वह स्थिरता नहीं रही। ये बहुत ही दुख की बात थी। ऋचा का इतनी कम उम्र में ब्रेन ट्यूमर का पता चलना और उनका निधन होना संजय के लिए एक बड़ा झटका था। ये भाई के लिए विशेष रूप से बहुत कठिन रहा। यह इस बारे में नहीं है कि हम सब कितने बुरे हैं। मेरा हमेशा से मानना है कि आपकी समस्याएं हमेशा तब तक बहुत बड़ी लगती हैं जब तक आप किसी और की समस्याओं को नहीं देखते। भगवान की कृपा से कम से कम हम हर समस्या से मजबूत होकर बाहर निकल पाए हैं… समस्याएं हुई हैं, मैं यह नहीं कह रही कि नहीं हुई हैं। हमने सबसे बुरा भी देखा है और हमने सबसे अच्छा भी देखा है।'

चीजों को अपने हिसाब से लेता है

इस दुख से संजय ने कैसे खुद को बाहर निकाला इस पर बात करते हुए प्रिया ने कहा, 'वह एक ऐसे इंसान हैं जो हर मुश्किल चीजों को अपने हिसाब से लेता है। आप उसे बहुत लंबे समय तक दबाए नहीं रख सकते, वह हमेशा वापस आएगा।' बता दें कि संजय और ऋचा ने 1987 में अमेरिका में शादी की थी। हालांकि, शादी के दो साल के भीतर, ऋचा को ब्रेन ट्यूमर का पता चला और न्यूयॉर्क में उनकी मृत्यु हो गई। इसके बाद संजय ने 2008 में मान्यता दत्त से शादी की और उनके जुड़वां बच्चे हैं - बेटा शाहरान और बेटी इकरा।

ये भी पढ़ें:सीआईडी ​​2 में शिवाजी की जगह लेने पर पार्थ ने की आलोचना, कहा-'उम्मीद नहीं थी...'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।