सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा को लेकर निकाली कलश शोभायात्रा
संग्रामपुर के बढ़ौनियां गांव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत कलश शोभायात्रा के साथ हुई। 501 कन्याएं कलश लेकर चल रही थीं। कथा वाचिका ब्रजप्रिया किशोरी ने कहा कि भागवत कथा जीवन जीने की कला...

संग्रामपुर, एक संवाददाता। संग्रामपुर प्रखंड अंतर्गत बढ़ौनियां गांव में गुरुवार को सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई। 501 कन्याएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी। कलश यात्रा की शुरूआत गांव के उत्तरवारी टोला स्थित काली मंदिर परिसर से हुई। वृंदावन से आई कथा वाचिका ब्रजप्रिया किशोरी कलश यात्रा में शामिल थी। कलश यात्रा में आचार्य ललन कुमार सिंह श्रीमद्भागवत ग्रंथ को अपने सिर पर लेकर चल रहे थे। लोग भगवा ध्वज लेकर जयकारे लेकर चल रहे थे। प्रमुख मार्गो से होते हुए कलश यात्रा प्राचीन काली मंदिर के समीप कथा स्थल पहंुची। शाम होने पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की शुरूआत हुई। कथा वाचिका ब्रजप्रिया किशोरी ने कहा कि श्रीमद् भागवत केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, यह हमें जीवन जीने की कला सिखाती है। कर्म योग, ज्ञान योग और भक्ति योग के माध्यम से यह ग्रंथ मनुष्य को उसके जीवन के लक्ष्य तक पहंुचाने का मार्ग बताता है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं और उपदेशों के माध्यम से जीवन को आध्यात्मिक दिशा देती है। इसे सुनने मात्र से व्यक्ति के भीतर भक्ति, ज्ञान और आत्मिक शांति का संचार होता है, जो मोक्ष के मार्ग को प्रशस्त करता है। कथा के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आता है और लोग नैतिक आचरण की ओर प्रेरित होते हैं। इस मौके पर मुखिया वीर कुंवर, सरपंच कुणाल सिंह, पूर्व मुखिया राजन कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, जयमूर्ति सिंह आदि मौजूद थे।
------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।