Flight Show Preparation Meeting Held for Ganga Expressway in Shahjahanpur गंगा एक्सप्रेस-वे पर फ्लाइट शो की तैयारी को लेकर की साथ समीक्षा, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsFlight Show Preparation Meeting Held for Ganga Expressway in Shahjahanpur

गंगा एक्सप्रेस-वे पर फ्लाइट शो की तैयारी को लेकर की साथ समीक्षा

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में 2 मई को गंगा एक्सप्रेस-वे पर फ्लाइट शो की तैयारी के लिए अधिकारियों की बैठक हुई। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली और निर्देश दिए कि सभी काम 28 अप्रैल तक पूरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 25 April 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
गंगा एक्सप्रेस-वे पर फ्लाइट शो की तैयारी को लेकर की साथ समीक्षा

शाहजहांपुर,संवाददाता। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने विधायक हरि प्रकाश वर्मा, एसपी राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डा. विपिन कुमार मिश्र, सीडीओ डा. अपराजिता सिंह,एडीएम प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार वायु सेना के अधिकारी मुदित माथुर सहित अन्य अधिकारियों के साथ 2 मई को गंगा एक्सप्रेस-वे पर होने वाली फ्लाइट शो की तैयारी के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। डीएम ने बैठक में बेरी कटिंग, फेंसिंग, लाइट एवं सीसीटीवी सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली और अधिकारियों को 28 अप्रैल तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देश दिए कि अभियान चला कर हवाई पट्टी के 2 से 3 किलोमीटर के दायरे में अच्छे से साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें। नो फ्लाई जोन भी घोषित किया जाए, इसके संबंध में आसपास के लोगों को बताया जाए। जनपद में गंगा एक्सप्रेस वे पर लड़ाकू विमानों की लैंडिंग के लिए हवाई पट्टी तैयार हो गई है। दो मई को इसका ट्रायल होगा। गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ से प्रयागराज तक 594 किमी लंबाई का बना है। जलालाबाद में गंगा एक्सप्रेस वे पर बनी हवाई पट्टी बनी है। शाहजहांपुर में 41 किमी की लंबाई में एक्सप्रेस वे का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। जलालाबाद के पीरू चड़ोकर, दियूरा, खूंटा नगला व नगला तालुके खंडहर तक यह पट्टी बनी हुई है,जोकि पांच किमी लंबाई में से साढ़े तीन किमी को रनवे के तौर पर प्रयोग किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।