प्रेमी ने विवाहिता के फोटो किए पोस्ट, मुकदमा दर्ज
Bulandsehar News - शिकारपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी एक विवाहिता की शादी 23 नवंबर 2024 को रोहिणी दिल्ली के समयपुर बादली निवासी युवक के साथ हुई थी। बताया जाता है

कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी एक विवाहिता की शादी 23 नवंबर 2024 को रोहिणी दिल्ली के समयपुर बादली निवासी युवक के साथ हुई थी। बताया जाता है कि पीड़िता का शादी से पहले अपने ही गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग था, जो कि प्रेमी पर बहलाने-फुसलाने का आरोप लगाते हुए अवैध संबंध बनाना बताया गया है। जिसमें यह भी बताया गया कि प्रार्थिया व उसके प्रेमी के बीच कुछ फोटो लिये गए थे। शादी के बाद प्रार्थिया होली पर अपने गांव आई हुई थी। प्रार्थिया का आरोप है कि उसके प्रेमी द्वारा पूर्व में ली गई तस्वीर उसके पति और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के बीच ली गई तस्वीरों को जैसे देखा तो उसने अपनी पत्नी को अपने पास रखने से साफ इनकार कर दिया और अपनी पत्नी को उसके मायका शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में भेज दिया।
सीओ शिव ठाकुर ने बताया है कि पूरे प्रकरण से संबंधित प्रार्थियों द्वारा मिले प्रार्थना पत्र के आधार पर उसके प्रेमी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।