गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के मामलों में कार्रवाई के निर्देश
Mau News - पुलिस अधीक्षक इलामारन ने थाना सरायलखंसी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई और रिकॉर्ड्स का अवलोकन किया। गैंगेस्टर और गुंडा एक्ट मामलों में त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। महिला हेल्प डेस्क पर...

मऊ। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने गुरुवार को थाना सरायलखंसी का औचक निरीक्षण किया। मेस, बैरक और थाना परिसर में भ्रमण कर साफ-सफाई इत्यादि का निरीक्षण किया। साफ-सफाई उच्च स्तर का बनाए रखने के लिए निर्देशित किया। गैंगेस्टर और गुंडा एक्ट के मामलों में त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय के अपराध रजिस्टर, आर्डर बुक, भूमि विवाद रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर, सीसीटीएनएस शाखा, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, बंदीगृह बैरिक आदि का निरीक्षण किया। अभिलेखों को समय से अभिलेखित करने के लिए निर्देशित किया। महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षी से प्रार्थना पत्रों को गम्भीरतपूर्वक सुनने तथा निस्तारण के बाद नियमित फीडबैक लेने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सरायलखंसी शैलेष सिंह सहित पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।