BSP Meeting Focuses on Brotherhood Ahead of Upcoming Elections बसपा की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने पर जोर, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsBSP Meeting Focuses on Brotherhood Ahead of Upcoming Elections

बसपा की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने पर जोर

Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना में बहुजन समाज पार्टी की बैठक हुई, जिसमें जिला संयोजक अमरनाथ चौहान ने भाईचारे पर चर्चा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को चारों विधानसभाओं में बसपा की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊFri, 25 April 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
बसपा की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने पर जोर

मुहम्मदाबाद गोहना। रोडवेज स्थित बहुजन समाज पार्टी के कैम्प कार्यालय पर गुरुवार को जिला संयोजक अमरनाथ चौहान के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं बैठक हुई। बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर भाईचारा पर विचार विमर्श किया गया। जिला संयोजक अमरनाथ चौहान ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर चारों विधानसभाओं में गांव-गांव घर-घर पहुंचकर बसपा की विभिन्न उपलब्धियां को जनता तक पहुंचाएं। तभी हमारा समाज वह पार्टी मजबूत हो सकेगी। कहा कि आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव में हम सभी कार्यकर्ता कमर कस लें। जिसमें जनपद के चारों विधानसभा के भाईचारा संयोजक उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता पूर्व बसपा प्रत्याशी डॉक्टर धर्म सिंह ने किया। बैठक में जिला संयोजक उदयभान भारती, जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंटू, विधानसभा संयोजक भरत राजभर, सुभाष राजभर (साथी), अजय राणा, जयसिंह चौहान, योगेंद्र मौर्य, जयप्रकाश चौधरी, चंदन राणा, भीमरतन, विशाल भीमवंशी, रणधीर उर्फ छोटू, डीमडीम शर्मा आदि बसपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।