विश्व स्वास्थ्य दिवस पर टीकाकरण अभियान शुरू
Bijnor News - सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में टीडी आधारित टीकाकरण अभियान का शुभारंभ प्राथमिक विद्यालय मंसूर सराय में हुआ। 10 से 16 साल के बच्चों को 24 अप्रैल से 10 मई तक टीडी वैक्सीन दिया जाएगा। यह टीका टिटनेस...

सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में टीडी आधारित टीकाकरण अभियान का शुभारंभ गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय मंसूर सराय में किया गया। अधीक्षक डॉ. स्नेही ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत 10 साल ओर 16 साल के बच्चों को टीडी वैक्सीन का टीकाकरण किया जाएगा। यह अभियान सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 24 अप्रैल से 10 मई तक चलाया जाएगा। यह टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है। टीडी (टिटनेस और डिप्थीरिया) टीकाकरण एक सुरक्षित और प्रभावी तरीका है जो टिटनेस और डिप्थीरिया जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव में मदद करता है।
इस दौरान हैल्थ सुपरवाइजर राजेश कुमार, वीर सिंह, प्राथमिक विद्यालय मंसूर सराय स्कूल प्रधानाचार्य सबनम आरा , सपना सक्सेना, वंदना , छाया,अनीता, डॉ. मीनाक्षी सिसोदिया, अंजलि आदि उपस्थित रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।