Dhanbad Faces Power Crisis as Putki-Mahuda Grid Awaits NOC Approval दो साल से ग्रिड सब-स्टेशन तैयार, टावर खड़ा नहीं होने से पड़ा है बेकार , Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Faces Power Crisis as Putki-Mahuda Grid Awaits NOC Approval

दो साल से ग्रिड सब-स्टेशन तैयार, टावर खड़ा नहीं होने से पड़ा है बेकार

धनबाद में पुटकी-महुदा बिजली ग्रिड का दो साल से एनओसी का इंतजार है। वन विभाग से एनओसी नहीं मिलने से टावर नहीं बन पा रहे हैं, जिससे 1.32 लाख हाईटेंशन तारों का कनेक्शन प्रभावित हो रहा है। विधायक राज...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 25 April 2025 06:46 AM
share Share
Follow Us on
दो साल से ग्रिड सब-स्टेशन तैयार, टावर खड़ा नहीं होने से पड़ा है बेकार

धनबाद, संवाददाता। बीते दो साल से पुटकी-महुदा बिजली ग्रिड चालू होने का इंतजार है। दो साल से एनओसी के चक्कर में मामला फंसा हुआ है। बिजली विभाग का कहना है कि विभागीय स्तर पर पहल जारी है। वन विभाग से एनओसी मिलने पर ही टावर खड़ा हो पाएगा। एनओसी को लेकर विभागीय अधिकारी स्पष्ट रूप से कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं। मालूम हो कि इस मुद्दे को धनबाद विधायक राज सिन्हा ने विधानसभा के बजट सत्र में भी उठाया था। एनओसी नहीं मिलने से टावर खड़ा नहीं हो पा रहा है, जिससे एक लाख 32 हजार हाईटेंशन तार ग्रिड से कनेक्शन नहीं हो पा रहा है। विधानसभा में धनबाद विधायक राज सिन्हा ने 20 मार्च को यह मामला उठाया था। एक माह गुजर जाने के बाद भी एनओसी को लेकर पहल नहीं हुई है। विधायक ने विधानसभा में धनबाद में बिजली की कमी को देखते हुए वर्ष-2019 में पुटकी और महुदा में दो साल पहले से तैयार ग्रिड सब-स्टेशन से बिजली आपूर्ति शुरू करने की मांग की। विधायक ने कहा कि निर्माण के बावजूद बिजली संचरण व आपूर्ति शुरू नहीं होने के कारण धनबाद को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। विधायक के सवाल पर विभागीय मंत्री की ओर से जवाब दिया गया कि उक्त ग्रिड सब-स्टेशन की संचरण लाइन में कुल 22 टावर वनक्षेत्र में आते हैं। इसके निर्माण के लिए वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। महुदा ग्रिड सब-स्टेशन का निर्माण पूरा हो गया है। यह पुटकी ग्रिड संचरण लाइन से जुड़ा है। पुटकी ग्रिड सब-स्टेशन चालू होने पर ही महुदा ग्रिड को बिजली मिलेगी। इधर, विभागीय स्तर पर जो जानकारी है उसके अनुसार इस वर्ष दोनों ग्रिड सब-स्टेशन का लाभ धनबाद को नहीं मिलेगा। पुटकी महुदा ग्रिड बनकर तैयार है, लेकिन संचरण लाइन पूरी तरह से अधूरी है। इससे पतरातू थर्मल पावर प्लांट से धनबाद को बिजली आपूर्ति नहीं हो पाएगी। जिससे लोगों को डीवीसी की बिजली पर ही निर्भर रहना पड़ेगा। यदि तैयार ग्रिड सब-स्टेशन चालू हो जाता तो धनबाद, चास और बोकारों को लाभ मिलता। इस गर्मी में भी लोगों को डीवीसी की बिजली पर ही निर्भर रहना पड़ेगा। गर्मी बढ़ते ही डीवीसी से लोडशेडिंग शुरू कर दी जाती है, जिससे लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ता है। लोग पूरी तरह से परेशान हो जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।