आतंकी हमले पर युवा कांग्रेस का कैडल मार्च
धनबाद में युवा कांग्रेस ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। उन्होंने मारे गए लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखा और घटना की निंदा की। मार्च में कांग्रेस के कई नेताओं ने भाग...

धनबाद विशेष संवाददाता। पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को युवा कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला। घटना में मारे गए लोगों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। लुबी सर्कुलर रोड स्थित पुराने कांग्रेस भवन के सामने से कांग्रेसी कैंडल मार्च लेकर निकले और कंबाइंड बिल्डिंग चौराहा स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा स्थल पर पहुंचे। वहां दो मिनट का मौन रखा गया। वक्ताओं ने घटना की निंदा की। उसे अमानवीय करार दिया। कैंडल मार्च में कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, अभिजीत राज, रवींद्र वर्मा, कुमार गौरव, योगेंद्र सिंह जोगी, पप्पू पासवान, मंटू दास, महेश शर्मा, कामता पासवान, तबरेज खान, विक्की कुमार, सोनू यादव, खुर्शीद अंसारी, कुमार सौरव, गुलाम मुक्तक, नीरज दास, अनवर अंसारी सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।