पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए शहीदों को दी श्रद्धांजलि
रुद्रपुर में अटरिया मंदिर कमेटी और मेला प्रबंधन ने पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मोमबत्तियां जलाईं। इस दौरान लोगों ने सरकार से आतंकवादियों और पाकिस्तान को...

रुद्रपुर। अटरिया मंदिर कमेटी व मेला प्रबंधन ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। लोगों ने सरकार से आतंकवादियों और पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की भी मांग की। गुरुवार की रात करीब आठ बजे अटरिया मेला दस मिनट के लिए ठहर गया। मंदिर की मंहत पुष्प रानी, कमेटी के सचिव अरविंद शर्मा, मेला कमेटी के किसान सुखीजा, पुरुषोत्तम आरोरा समेत तमाम लोगों ने मेला परिसर में मोमबत्ती जलाकर पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मेला कमेटी के सचिव अरविंद शर्मा ने कहा का जिस प्रकार पहलगाम में हमारे निर्दोष लोगों को आतंकवादियों ने मौत के घाट उतारा है। उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकवादियों के साथ उन्हें सह देने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए। इस मौके पर मेला कमेटी के उपाध्यक्ष पंकज गौड़, किसन लाल सुखीजा,अरशद खान, पुरुषोत्तम आरोरा,दीपक कुमार,शेर सिंह,रमेश, सुरेश,दीपा शर्मा,सुनीता शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, मीनाक्षी शर्मा समेत तमाम लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।