कच्ची सड़क पर 10 किमी सफर तय कर हासिल किया मुकाम
Mainpuri News - किशनी। यूपी बोर्ड हाईस्कूल में किशनी तहसील क्षेत्र के परीक्षार्थियों का दबदबा रहा। सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल के छात्र-छात्रा ने प्रदेश की टॉप-10 सूची

यूपी बोर्ड हाईस्कूल में किशनी तहसील क्षेत्र के परीक्षार्थियों का दबदबा रहा। सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल के छात्र-छात्रा ने प्रदेश की टॉप-10 सूची में स्थान बनाया वहीं चौ. देवीदयाल इंटर कॉलेज किशनी के छात्र सुमित कुमार ने 95.67 प्रतिशत अंक पाकर जिले में दूसरा स्थान पाया। किसान के पुत्र सुमित की संघर्ष भरी कहानी है और उनकी सफलता से पूरा गांव खुश है। किशनी क्षेत्र के ग्राम रतनपुर रठेह निवासी रामरतन के पुत्र सुमित कुमार गांव से 10 किमी दूर चौ. देवीदयाल इंटर कॉलेज में पढ़ते हैं। पढ़ाई के दौरान सुमित ने संघर्ष किया। रोजाना 10 किमी साइकिल से कच्ची सड़क पर सफर कर शिक्षा ग्रहण करने पहुंचे। सुमित तीन भाई बहन हैं और बड़ी बहन इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रही है। सुमित कहते हैं कि उन्होंने स्कूल समय के अलावा घर पर 3 से 4 घंटे पढ़ाई की। सोशल मीडिया से उनकी अधिक दिलचस्पी नहीं है। इंजीनियर, डॉक्टर, सेना में अधिकारी बनने आदि के सवाल पर सुमित कहते हैं कि वह अभी इंटरमीडिएट की पढ़ाई में टॉप करने का सपना देख रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।