Thieves Steal Jewelry and Cash in Gokulpuri Police Investigate घर का ताला तोड़कर लाखों के गहने चुराए, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsThieves Steal Jewelry and Cash in Gokulpuri Police Investigate

घर का ताला तोड़कर लाखों के गहने चुराए

नई दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में सोमवार को चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के गहने और 3.5 लाख रुपये नकद चुरा लिए। पीड़ित मोहित पाल ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज की मदद से...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 April 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
घर का ताला तोड़कर लाखों के गहने चुराए

नई दिल्ली, का.सं.। गोकुलपुरी इलाके में सोमवार को घर का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपये के गहने और 3.5 लाख नकदी लेकर फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। गोकुलपुरी निवासी मोहित पाल ने बताया कि उसका पिता दिलशाद गार्डन स्थित दाना फैक्टरी में काम करता है। मोहित खुद घर पर ही रहता है। 21 अप्रैल को पिता के काम पर जाने के बाद मोहित भी ताला लगाकर कश्मीरी गेट चला गया। शाम करीब 05:45 बजे घर आकर देखा तो ताला टूटा हुआ था। आलमारी में रखी लकदी और गहने गायब थे। सूचना के बाद पुलिस के अलावा क्राइम और एफएसएल की टीमों ने मौके से जरूरी सुराग जुटाए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।