Robbery at Wedding Thieves Snatch Jewelry from Woman in Lucknow बारात में शामिल महिला से बाइक सवारों ने लूटे गहने , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsRobbery at Wedding Thieves Snatch Jewelry from Woman in Lucknow

बारात में शामिल महिला से बाइक सवारों ने लूटे गहने

Lucknow News - लखनऊ में एक शादी में शामिल महिला से बाइक सवार बदमाशों ने मंगलसूत्र और हार लूट लिए। घटना गेस्ट हाउस के पास हुई, जहां महिला ने शोर मचाया। रिश्तेदारों ने लुटेरों का पीछा किया, लेकिन वे भाग गए। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 25 April 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
बारात में शामिल महिला से बाइक सवारों ने लूटे गहने

लखनऊ, संवाददाता। कुर्सी रोड स्थित गेस्ट हाउस से चंद कदम की दूरी पर बारात में शामिल हुई महिला से बदमाश मंगलसूत्र और हार लूट ले गए। बाइक सवार बदमाश लूट को अंजाम देकर भाग निकले। महिला के शोर मचाने पर बारातियों ने कुछ दूर तक पीछा भी किया। वहीं, गुरुवार को गुड़ंबा कोतवाली में महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ।

मड़ियांव भिठौलीखुर्द निवासी दीपाली गौतम के ममेरे देवर की शादी 16 अप्रैल को थी। पति विकास के साथ दीपाली शादी में शामिल होने के लिए घर से निकली। कुर्सी रोड शादियाना गेस्ट हाउस में बारात जानी थी। पीड़िता के मुताबिक रात 10 बजे बारात गेस्ट हाउस की तरफ जा रही थी। दीपाली भी बारात के साथ थी। शादियाना गेस्ट हाउस से 50 मीटर पहले बाइक सवार बदमाश आ धमके। दीपाली सड़क की तरफ चल रही थी। मौका पाकर बदमाशों ने दीपाली का मंगलसूत्र और हार छीन लिया। जिसे लूट कर बदमाशा भाग गए। पीड़िता के शोर मचाने पर बारात में शामिल रिश्तेदारों ने कुछ दूर तक लुटेरों का पीछा किया था। इंस्पेक्टर प्रभतेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को तहरीर दी गई है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को पुलिस तलाश रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।