मजदूर के घर आग लगने से घरेलू सामान जलकर राख
Shahjahnpur News - मजदूर के घर अचानक आग लगने से अनाज और मोबाइल समेत घरेलू सारा सामान जलकर राख हो गया, मजदूर ने सरकार से मुआवजा दिलाने की मांग की है। जिला पीलीभीत के दिउर

मजदूर के घर अचानक आग लगने से अनाज व मोबाइल समेत घरेलू सारा सामान जलकर राख हो गया, मजदूर ने सरकार से मुआवजा दिलाने की मांग की है। जिला पीलीभीत के दिउरिया महम्मदपुर निवासी मनोहर लाल ने बताया कि, वह बंडा के गांव नवदिया बंकी में रहकर सरदार लोगों की फसल की रखवाली करता है, जिससे परिवार का भरण पोषण करता है, और उसकी पत्नी सोमवती भी झालों पर झाड़ू पोछा लगाकर गुजर बसर करती है। शुक्रवार को दोपहर 12 बजे अचानक उसके छप्पर घर में आग लग गई, जिससे छप्पर में रखे 12 कुंतल गेहूं मोबाइल फोन व अन्य सारा सामान जल कर राख हो गया। पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजा से दिलाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।