आपकी मेधा, मेहनत व अनुशासन का प्रतिफल: योगी
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में पास

लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में पास हुए छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर शुक्रवार को लिखा है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई! यह उपलब्धि आप सभी की मेधा, मेहनत एवं अनुशासन का प्रतिफल है। जीवन की हर परीक्षा में आपके परिश्रम को प्रतिष्ठा मिले, सफलता आपकी स्थायी साथी बने, यही शुभकामना है।
मेरिट में आने वालों ने अभिभावक व गुरुजनों को गौरवांवित किया
श्री योगी ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए लिखा है कि आप सभी ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और दृढ निश्चय से यह सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि आपके अभिभावक एवं गुरुजनों को गौरवान्वित करने वाली है।
इसी तरह मुख्यमंत्री विफल विद्यार्थियों के लिए लिखा कि विफलता निराशा का आधार नहीं होना चाहिए, यह आत्म-मूल्यांकन का एक अवसर देती है। निराश न हों, फिर से प्रयास करें। सफलता आपकी राह देख रही है...।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।