न्याय पंचायत स्तर पर हुआ शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन
Shahjahnpur News - जिलाधिकारी के निर्देश पर न्याय पंचायत स्तरीय विद्यालयों में शैक्षिक संगोष्ठी आयोजित की गई। शिक्षकों ने शिक्षा स्तर में सुधार के लिए टिप्स साझा किए। डिजिटलाइजेशन और गतिविधि आधारित शिक्षा पर चर्चा हुई।...

जिलाधिकारी के निर्देश पर ब्लॉक में न्याय पंचायत स्तरीय विद्यालयों में शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। ब्लॉक की न्याय पंचायत कोटावारी, अनावा, पनवाड़ी, रामपुर ताहरपुर, मुड़िया पमार, लधौला, मिश्रीपुर बुजुर्ग, सिंधौली, बबौरी तथा बिलंदपुर गद्दीपुर में न्याय पंचायत स्तरीय स्मार्ट क्लॉस वाले विद्यालयों में शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में शिक्षकों ने शिक्षा के स्तर में सुधार सम्बन्धी आवश्यक टिप्स प्रस्तुत किए। शिक्षकों ने विद्यालय में उपस्थिति एवं ठहराव सम्बन्धी बिन्दु पर आवश्यक परामर्श देते हुए विभिन्न नवाचारी पहलुओं पर चर्चा की। कम्पोजिट विद्यालय बढ़ेला में संकुल शिक्षक दीपेंद्र सिंह ने डिजिटलाइजेशन शिक्षण पर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक विचार साझा किए। वरिष्ठ शिक्षक आशुतोष मिश्र ने छात्रों को गतिविधि आधारित शिक्षा प्रदान करने तथा समय-समय पर आवश्यक प्रतियोगिताएं के आयोजन का सुझाव दिया। प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष नवेन्दु मिश्र, रजनीश बाजपेई, उमेश कुमार, पावन मिश्र, अमित मिश्र, देवेश सिंह, अतुल शुक्ला, राखी सिंह, अनामिका पटेल, चेतना तिवारी, रीता पाल, प्रीती वार्ष्णेय आदि शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।