Wife did not come from her maternal home even after calling Shahjahanpur husband killed son in anger फोन करने के बाद भी मायके से नहीं आई पत्नी, गुस्से में पति ने बेटे की कर दी हत्या, घोंट दिया गला, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Wife did not come from her maternal home even after calling Shahjahanpur husband killed son in anger

फोन करने के बाद भी मायके से नहीं आई पत्नी, गुस्से में पति ने बेटे की कर दी हत्या, घोंट दिया गला

शाहजहांपुर में जलालाबाद के हरेवा गांव में पत्नी के मायके से न आने पर शराबी ने अपने ही बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। इस मामले में शराबी युवक के खिलाफ उसके ही भाई ने मुकदमा दर्ज कराया है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, जलालाबाद (शाहजहांपुर)Fri, 25 April 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
फोन करने के बाद भी मायके से नहीं आई पत्नी, गुस्से में पति ने बेटे की कर दी हत्या, घोंट दिया गला

यूपी के शाहजहांपुर में जलालाबाद के हरेवा गांव में पत्नी के मायके से न आने पर शराबी ने अपने ही बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। इस मामले में शराबी युवक के खिलाफ उसके ही भाई ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार हरेवा गांव निवासी विनोद की शराब की लत के कारण पूरा परिवार परेशान है। विनोद को सबक सिखाने के लिए उसकी पत्नी स्नेहलता डेढ़ माह पूर्व 10 माह के बेटे को साथ लेकर अपने मायके कलान स्थित काकोडा गांव चली गई थी।

वहीं, विनोद का सात साल का बड़ा बेटा नितेश अपनी दादी के पास था। पत्नी के मायके जाने के बाद भी विनोद की शराब की लत नहीं छूटी, जिससे पत्नी ने सुसराल आने से साफ इंकार कर दिया था। गुरुवार रात भी विनोद ने पत्नी को फोन कर वापस लौट आने के लिए मनाने का काफ़ी प्रयास किया लेकिन पत्नी ने कहा कि अब वह कभी वापस नहीं आएगी। इस बात ने विनोद के मन में गुस्से को और भड़का दिया।

शुक्रवार शाम चार बजे सात वर्षीय नितेश को भूख लगी तो उसने अपनी दादी सावित्री से रोटी बनाने को कहा। इसी दौरान विनोद भी आ गया और वह बेटे नितेश को बिस्कुट दिलाकर कमरे में लेकर चला गया। कुछ देर बाद दादी ने पोते नितेश को आवाज दी। बाद में विनोद बदहवास होकर कमरे से निकला और रोते हुए कहा कि गलती से उसके बेटे की गर्दन से उसका पैर दब गया, जिससे उसके बेटे की मौत हो गई। यह सुनकर बच्चे की दादी सावित्री, चाचा विवेक व ग्राम प्रधान अजय सहित ग्रामीण कमरे की और दौड़ पड़े। सात वर्षीय बच्चे का शव देखकर ग्रामीणों में आक्रोश भर गया। ग्रामीणों ने आरोपी विनोद की पिटाई भी की। पिटाई के बाद विनोद ने बताया कि पत्नी को सबक सिखाने के लिए उसने बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। इस मामले में छोटे भाई ने आरोपी विनोद के खिलाफ तहरीर दी है।