गांव की मेधा के आगे फीके पड़े शहर के रंग
Pilibhit News - शहरी छात्रों का यूपी बोर्ड परीक्षा में दबदबा खत्म होता जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे अब बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। 2025 के रिजल्ट में ग्रामीण मेधा ने टॉप टेन में जगह बनाई है। टॉपर स्वाति...

एक समय में शहर के स्कूलों के छात्र-छात्राओं का यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट में दबदबा हुआ करता था। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में जागरुकता आने के साथ ही रिजल्ट में बदलाव नजर आने लगे हैं। कई सालों से शहर के बच्चों की बजाय ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर पा रहे हैं। वर्ष 2025 के घोषित रिजल्ट को देखने से साफ पता चलता है कि गांव की मेधा ने टॉप टेन की सूची पर कब्जा जमा लिया है। शहर के रंग फीके नजर आए। एक बार हाईस्कूल टॉन टेन सूची पर नजर डालेंगे, तो ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे ही बच्चे हैं, तो पीलीभीत शहर का एक कालेज शामिल हैं। इसी तरह इंटरमीडिएट की टॉप टेन सूची में कुछ नजर आया। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता कि ग्रामीण परिवेश में पढ़ने वाले बच्चे एकाग्र होकर तैयारी कर अपना स्थान बनाते हैं। टॉपर्स स्वाति गंगवार कहती हैं कि पढ़ाई करने के लिए एक शेड्यूल बनाया जाना चाहिए। उसके अनुसार विषयवार तैयारी करनी चाहिए। ऐसा करने से बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाए जा सकते हैं। आज सोशल मीडिया का जमाना है। उस पर ज्यादा समय टीनएजर्स खर्च कर रहे हैं, जो किसी भी दशा में उचित नहीं है। सिर्फ पढ़ाई पर फोकस रखना चाहिए।
----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।