UP Board High School Results Ashish Yadav of Sukhdavi Memorial College Achieves 93 33 Celebrated as Topper हाईस्कूल : आटो चालक का बेटा बना टॉपर, सुखदेवी कालेज जश्न में डूबा, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsUP Board High School Results Ashish Yadav of Sukhdavi Memorial College Achieves 93 33 Celebrated as Topper

हाईस्कूल : आटो चालक का बेटा बना टॉपर, सुखदेवी कालेज जश्न में डूबा

Pilibhit News - यूपी बोर्ड हाईस्कूल के रिजल्ट में सुखदेवी मेमोरियल इंटर कॉलेज के आशीष यादव ने 93.33 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में चौथा स्थान पाया। आशीष के पिता आटो चलाते हैं और वह डाक्टर बनना चाहता है। कालेज में जश्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 26 April 2025 04:24 AM
share Share
Follow Us on
हाईस्कूल : आटो चालक का बेटा बना टॉपर, सुखदेवी कालेज जश्न में डूबा

यूपी बोर्ड हाईस्कूल के रिजल्ट में सुखदेवी मेमोरियल इंटर कॉलेज आजमपुर बरखेड़ा ने एक बार फिर परचम लहराया है। बिलसंडा के गांव हरुनगला उर्फ नौआनगला के आशीष यादव ने 93.33 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले की टॉप टेन सूची में चौथा स्थान पाया है। रिजल्ट आते ही कालेज में जश्न का माहौल है। ग्रामीण अंचल में स्थित सुखदेवी कालेज अपने अनुशासन और बेहतर शिक्षा से हर साल टॉपर दे रहा है। आशीष के पिता आटो चलाते हैं। खुशखबरी लेकर कालेज के प्रधानाचार्य जगतपाल जब उसके घर पहुंचे तो साधारण से परिवार की खुशी की ठिकाना नहीं रहा। आशीष ने हिन्दुस्तान को बताया कि कालेज में डेली क्लास, सेल्फ स्टडी के साथ एक सब्जेक्ट की कोचिंग के साथ उसने ये सफलता अर्जित की है। साधारण परिवार का आशीष डाक्टर बनना चाहता है। टॉपर बेटे की मां सुधा सामान्य गृहणी हैं। छोटा भाई अंश नौवीं क्लास में हैं। माता पिता दोनों का सीना टॉपर बेटे की उपलब्धि पर गदगद है। गांववाले बेटे को बधाई देने घर पहुंचने लगे। बिलसंडा में स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज, गुरु तेग बहादुर इंटर कालेज, सरस्वती उच्च माध्यमिक कालेज, राजकीय कालेज ईंटगांव, गंगाराम कालेज, रश्मि धर्मेंद्र कालेज सुखदेवी लेखराज बकेनिया, आरडी कालेज के छात्रों ने बढ़िया प्रदर्शन किया है। डायरेक्टर डाक्टर सीताराम राठौर, प्रधानाचार्य गुलशन कुमार, राजीव मौर्य, सुधीर शर्मा ने रिजल्ट को बहुत अच्छा बताया। रूपदेवी इंटर कालेज की छात्रा एलिश कुशवाहा ने कालेज टाप किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।