Empowering Livelihoods Khagaria MP Distributes Automatic Plate-Making Machines to Women Entrepreneurs खगड़िया :.सांसद ने 80 जीविका दीदियों को पेपर प्लेट मशीन किया वितरण, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsEmpowering Livelihoods Khagaria MP Distributes Automatic Plate-Making Machines to Women Entrepreneurs

खगड़िया :.सांसद ने 80 जीविका दीदियों को पेपर प्लेट मशीन किया वितरण

खगड़िया सांसद ने 80 जीविका दीदियों को ऑटोमेटिक प्लेट निर्माण मशीन और 20 दीदियों को मशालें मशीन वितरित की। सांसद ने कहा कि जीविका दीदियों की मेहनत से ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 25 April 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया :.सांसद ने 80 जीविका दीदियों को पेपर प्लेट मशीन किया वितरण

महेशखूंट, एक प्रतिनिधि। खगड़िया सांसद 80 जीविका दीदियों को आँटोमेटिक प्लेट निर्माण मशीन व 20 दीदीयों को मशालें मशीन वितरण किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जीविका दीदीयों स्वयं स्वरोजगार कर दूसरों को रोजगार मुहैया करा रही है।जिसके कारण ग्रामीण इलाकों की तरक्की तेजी से हो रही है। सांसद ने गुरुवार की शाम आयोजित कार्यक्रम में जीविका दीदीयों से कहा उनके द्वारा निर्मित सामग्रियों को सरकारी अस्तर पर ब्रिक्री कराने के लिए पहल करेगें। जिला प्रबंधक परियोजना जीविका के अजीत पाल ने कहा खादी ग्रामोद्योग आयोग पटना के तत्वावधान में जीविका भवन महेशखूंट में पांच दिवसीय प्लेट व दोना निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम कराने के बाद जीविका दीदीयों को प्लेट व मशालें निर्माण की मशीन सांसद के हाथों वितरण कराते खुशी हो रही हैःउन्होने कहा कि खादी ग्रामोद्योग आयोग के नोडल अधिकारी गोपाल कुमार सिंह, जिला अग्रणी प्रबंधक पीके सिंह, बीडीओ राजाराम पंडित के सहयोग से गोगरी में जीविका दीदीयों काफी सशक्त हुई है। ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के 16 जीविका समूह की 80 जीविका दीदीयां भाग ली थी प्रशिक्षण बाद सभी समूहों को एक एक ऑटोमेटिक प्लेट या दोना निर्माण की मशीन नि:शुल्क वितरण किया गया। जिससे समूह स्वरोजगार के साथ जुड़कर आमदनी में वृद्धि करेगी। उन्होंने बताया कि जिले के 32 प्रगतिशील किसानों को 320 मधुमक्खी बॉक्स, 100 कुम्हारों को 100 विद्युत चालित चाक तथा 10 लोगों को ऑटोमेटिक अगरबत्ती मशीन योजना के तहत प्राप्त हो चुका है। बीडीओ राजाराम पंडित ने कहा महिलाओं को उद्योग के साथ जुड़ने तथा खादी ग्रामोद्योग आयोग की स्वरोजगार योजना के इस पहल का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने बैंकिंग सेवाओं से संबंधित सभी मदद दिलवाने का भरोसा दिया। जीविका जिला परियोजना प्रबंधक अजीत पाल ने आकांक्षी जिला के जीविका दीदीयों के लिए ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत प्रदान किए जा रहे। जीविका दीदीयों से पूरे मन के साथ काम करने तथा उत्पादों की बिक्री में जीविका कार्यालय का पूर्ण सहयोग मिलने का आश्वासन दिया।बीडीओ ने कागज से बने पेपर प्लेट को पर्यावरण अनुकूल बताते हुए जीविका दीदीयों से अनुरोध किया कि सभी दीदी अपने-अपने गांव में होने वाले आयोजनों में बने हुए पेपर प्लेट, दोना का उपयोग के लिए पहल करे ताकि उनके द्वारा बने उत्पाद की मांग बराबर बनी रहे।मौके पर लोजपा रामबिलास के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव,जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल,भाजपा के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत,अविनाश केशरी महेशखूंट मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण चौरसिया, प्रमोद चौरसिया आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।