गर्मी बढ़ते ही मुंगेर नगर निगम के वार्ड नंबर पांच में पानी के लिये मचा हाहाकार
घरों में नहीं शुरू हुई है जलापूर्ति व्यवस्था मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर नगर निगम के वार्ड नंबर पांच सहित इसके आसपास के मेमोहल्ले में गर्मी बढ़ते ही

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर नगर निगम के वार्ड नंबर पांच सहित इसके आसपास के मेमोहल्ले में गर्मी बढ़ते ही पेयजल की समस्या विकराल हो गयी है। पिछले डेढ़ महीने से इस वार्ड का बोरिंग फेल हो जाने के कारण इस मोहल्ले के लोगों के लिये अपने घरों के लिये पानी जुटाना कोई चुनौती से कम नहीं है। बावजूद इसके लिये कोई स्थाई सामाधान नगर प्रशासन की ओर से नहीं किया जा रहा है। मोहल्ले के लोग दूर से पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। जबकि नगर प्रशासन चुपचाप हाथ पर हाथ रख बैठे है। गौरतलब है कि बुडको को शहर में नल-जल योजना कार्य 2022 में ही पूरा करना था, लेकिन अब तक नगर निगम के सभी 45 वार्डों में शत-प्रतिशत घरों में नियमित रूप से पानी की सप्लाई नहीं कर पा रहा है। हालत यह है कि गर्मी की शुरुआती दौर से ही नगर निगम क्षेत्र में वैसे इलाकों में जहां अब तक पाइपलाइन नहीं पहुंची है, वहां पेयजल का संकट गहराने लगा है। चंडिका स्थान स्थित वार्ड नंबर 5 में प्याऊ पिछले डेढ़ महीने से बंद हो गया है। जिसके कारण इस मोहल्ले के 155 से अधिक घरों में पानी के लिये हाहाकार मचा है। ऐसी परिस्थिति में मोहल्लेवासी या तो बंद डिब्बा का जल खरीदने को मजबूर है, या फिर दूसरे मोहल्ले से पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं।
-------
मार्च महीने से ही गर्मी दिखा रहा अपना तेवर, भूगर्भीय जलस्तर खिसक रहा नीचे:
मार्च के महीने से ही गर्मी अपना तेवर दिखा रही है। जिसके कारण अब तक कई बोरिंग फेल होने लगा है। जो शहर के लोगों के लिये परेशानी का कारण बन गया है। गौरतलब है कि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 2 से पांच, 7, 19, 24, 28, 34 से 37 और 43 से 45 के लोगों को जलमीनार से पानी सप्लाई नहीं हो रहा है। शहर को पांच जोन में बांटकर हर जोन के लिए एक-एक जलमीनार का निर्माण कराया गया है। जोन-1 का जलमीनार आईटीसी फैक्ट्री के नजदीक, दो का सदर ब्लॉक परिसर, तीन का न्यू पुलिस लाइन शास्त्रीनगर, चार का जेआरएस कॉलेज कैंपस साफियाबाद व पांच का जलमीनार मकससपुर मनिया चौराहा पर बनाया गया है। इन्हीं पांच जोन में बने जलमीनार से निगम क्षेत्र के सभी 45 वार्डों में पानी की सप्लाई की जानी है। जिनमें जोन-1 और जोन 4 के जलमीनार से अब तक जलापूर्ति शुरू ही नहीं की गई है। सभी 45 वार्डों के करीब 38,000 घरों में पानी देना है लेकिन अब तक 21,000 घरों में ही पानी दिया जा रहा है। जबकि 17 हजार घरों में अब तक जलापूर्ति शुरू ही नहीं की गई है।
-------
क्या कहते हैं वार्डवासी
पिछले डेढ़ महीने से मोहल्ले में बोरिंग फेल है, जिसके कारण मोहल्लें में लोगों को पानी की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। बावजूद नगर प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। दिन व दिन स्थिति बिगड़ते ही जा रहा है। इस ओर नगर प्रशासन को अविलंब ध्यान देना चाहिये।
केशरी महतो, वार्ड नंबर पांच।
------
वार्ड नंबर पांच में पिछले छह साल से गर्मी के दिनों में पानी की समस्या आ रही है। लेकिन इस ओर नगर निगम की ओर से कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिसके कारण हर साल मोहल्ले के लोगों को पानी की समस्याओं से जूझना पड़ता है।
भीम कुमार, वार्ड नंबर पांच।
---
वार्ड नंबर पांच में अमृत योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। यहां तो अब तक घरों में पानी का कनेक्शन भी नहीं किया गया है। जिसके कारण यहां पानी की समस्या पिछले कई साल से बरकरार है। नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को इससे कोई मतलब नहीं है।
रंजू देवी, वार्ड नंबर पांच।
-----------
गर्मी अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है, ऐसे में पानी की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले डेढ़ महीने से मोहल्ले की सभी बोरिंग के फेल होने के कारण प्यास बुझाना भी मुश्किल हो गया है। इस ओर जिम्मेदार कोई ध्यान हीं नहीं दे रहे हैं।
सुनीता देवी, वार्ड नंबर पांच।
--------
क्या कहती हैं मेयर
नगर के वार्ड नंबर पांच में बोरिंग सक्सेस नहीं हो रहा है, जिसके कारण वहां पानी की समस्या बनी हुई है। शनिवार को वार्ड नंबर 10 में टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाया जायेगा। इसके लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।
कुमकुम देवी, मेयर, नगर निगम मुंगेर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।