flight service in delhi might affect due to change in wind direction imd prediction दिल्ली में विमान सेवा हो सकती है प्रभावित, एयरपोर्ट बना रहा रणनीति; IMD के किस पूर्वानुमान का असर, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़flight service in delhi might affect due to change in wind direction imd prediction

दिल्ली में विमान सेवा हो सकती है प्रभावित, एयरपोर्ट बना रहा रणनीति; IMD के किस पूर्वानुमान का असर

दिल्ली में हवा की दिशा एक बार फिर बदलने के चलते विमान सेवाओं पर अगले एक हफ्ते तक असर पड़ सकता है। इसे लेकर दिल्ली एयरपोर्ट एवं एयरलाइंस कंपनियों द्वारा तैयारी की जा रही है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 April 2025 07:57 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में विमान सेवा हो सकती है प्रभावित, एयरपोर्ट बना रहा रणनीति; IMD के किस पूर्वानुमान का असर

दिल्ली में हवा की दिशा एक बार फिर बदलने के चलते विमान सेवाओं पर अगले एक हफ्ते तक असर पड़ सकता है। इसे लेकर दिल्ली एयरपोर्ट एवं एयरलाइंस कंपनियों द्वारा तैयारी की जा रही है। लेकिन इसके बावजूद इसका असर विमान सेवाओं पर देखने को मिल सकता है। दिल्ली एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि यात्री अपनी विमान कंपनी से समय को लेकर जानकारी पहले अवश्य जुटा लें।

दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से कहा गया है कि मौसम विभाग ने हवा की दिशा को लेकर जो जानकारी दी है, उससे आने वाले दिनों में परेशानी बढ़ सकती है। भारतीय मौसम विभाग द्वारा कहा गया है कि 26 अप्रैल से लेकर 4 मई तक पूर्वी दिशा से हवा चलने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो उसका सीधा असर दिल्ली एयरपोर्ट की विमान सेवाओं पर देखने को मिलेगा।

दिल्ली एयरपोर्ट द्वारा इस परेशानी को कम करने के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल एवं एयरलाइंस कंपनियों के साथ रणनीति बनाई जा रही है। उनका प्रयास है कि विमान सेवाओं पर इसका असर कम से कम पड़े। एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि आमतौर पर इस समय पश्चिमी दिशा से हवा चलती थी। ऐसे में एक घंटे के भीतर लगभग 42 विमान रनवे पर आसानी से उतर जाते हैं। लेकिन पूर्वी दिशा से हवा चलने पर एक घंटे में केवल 32 विमान ही रनवे पर उतर पाते हैं। इसकी वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने वाले विमानों की कतार लग जाती है और इसका असर उड़ान भरने वाले विमानों पर भी देखने को मिलता है।

दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों से अपील की है कि वह विमानों की उड़ान से संबंधित जानकारी के लिए एयरलाइंस के संपर्क में रहें। दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से यात्रियों को संदेश दिया गया है कि उनकी सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। इसे ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट पर मौजूद विभिन्न एजेंसियों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। उन्हें उम्मीद है कि वह यात्रियों की परेशानी कम करने में कामयाब रहेंगे।