आसमां छूने का सपना अब होगा साकार
Mau News - मऊ में बोर्ड परीक्षा में टॉपर छात्र शुभम सिंह और नीरज पासवान ने अपनी सफलता का जश्न मनाया। शुभम आईएएस बनने का सपना देखता है, जबकि नीरज इंजीनियरिंग में आगे बढ़ना चाहता है। दोनों छात्रों ने अपनी...

मऊ। बोर्ड परीक्षा में किला फतह करने वाले छात्र-छात्राएं अब आगे की प्लानिंग कर भविष्य का खाका तैयार करने में जुट गए हैं। वास्तव में अब उनके सपनों को मुकाम मिलने का समय आ चुका है, जो उनकी आंखों में साफ दिखाई भी देता है। आईएएस अफसर बनना चाहते हैं शुभम
मऊ। हाईस्कूल में जनपद टापर शुभम सिंह के घर जश्न का माहौल है। इस सफलता पर बाबा थानीदास ग्रामीण विद्यापीठ इंटर कालेज के प्रिंसिपल संजय कुमार ने भी शुभम के घर पहंच बधाइयां दी। शुभम सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और अपने शिक्षकों को दिया। बताया कि 7 से 8 घंटे की पढ़ाई कर इस सफलता को हासिल किया है। आगे चलकर आईएएस अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं।
इंजीनियर बनकर देशसेवा करना चाहते हैं नीरज
मधुबन। इंटरमीडिएट की जनपद टॉपर सुभागी देवी इंटरमीडिएट कॉलेज मधुबन के छात्र नीरज पासवान अपनी इस सफलता से काफी गदगद नजर आए। भविष्य में देश सेवा का जज्बा लिए इंजिनियरिंग क्षेत्र में अपनी आगे की पढ़ाई पूरा करना चाहते हैं और इसके लिए वह सरकार से सहायता की उम्मीद भी लगाये हुए हैं। बताया कि पढ़ने में गणित और अंग्रेजी विषय काफी पसंद है। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और कदम कदम पर उनकी सहायता करने वाले टीचिंग स्टॉफ को देते हैं, जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।
रिजल्ट काफी संतोषजनक
शासन की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित यूपी बोर्ड परीक्षा के तहत जनपद में 135 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। सभी केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा अन्य एक्स्ट्रा मजिस्ट्रेट भी नजर रखे हुए थे। बोर्ड की परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शी कराई गई। वह सभी स्कूलों से शिक्षा की गुणवत्ता पर भी हमेशा जोर देते रहे हैं। ऐसे में रिजल्ट काफी संतोषजनक रहा है।
बीपी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक-मऊ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।