DAV Public School Koderma Hosts Welcome Craft Making Competition for Young Students डीएवी स्कूल में वेलकम क्राफ्ट मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsDAV Public School Koderma Hosts Welcome Craft Making Competition for Young Students

डीएवी स्कूल में वेलकम क्राफ्ट मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

डीएवी पब्लिक स्कूल कोडरमा में वेलकम क्राफ्ट मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें एलकेजी से दूसरी कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। एलकेजी में राजपूत ने प्रथम, यूकेजी में अर्श अर्णव ने द्वितीय और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 26 April 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
डीएवी स्कूल में वेलकम क्राफ्ट मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल कोडरमा में सतत विकास प्रक्रिया अंतर्गत नए सत्र में नन्हे -मुन्ने बच्चों के बीच वेलकम क्राफ्ट मेकिंग प्रतियोगिताक का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इसमें एलकेजी से लेकर क्लास दूसरी तक के बच्चों ने भाग लिया। एलकेजी और यूकेजी के बच्चों के बीच हुई प्रतियोगिता में प्रथम एलकेजी के संपूर्ण राजपूत,द्वितीय यूकेजी के अर्श अर्णव और तृतीय स्थान यूकेजी की तान्या रंजन ने प्राप्त किया। क्लास पहली और दूसरी के बच्चों के बीच हुई प्रतियोगिता में प्रथम क्लास प्रथम की सानिया,आन्या और दूसरी के पुनीत कुमार महतो,द्वितीय क्लास दूसरी की राहिनी,तृतीय स्थान पर दूसरी की शान्वी गुप्ता,सर्वोत्तम असीम मिंज रहे। प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा इन बच्चों में अदभुत प्रतिभा छिपी हुई है। उन्होंने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और उनका हौंसला बढ़ाया। उन्होंने इसे सफल बनाने सीसीए इंचार्ज प्रमोद बल्लारी खड़ंगा,शिक्षकों की सराहना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।