डीसी के निर्देश पर बैक टू स्कूल कैंपेन अंतर्गत स्कूल रुआर को लेकर बैठक
कोडरमा में शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए बैक टू स्कूल कैंपेन 2025 का शुभारंभ किया गया। बीडीओ मनोज कुमार रवि की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें स्कूलों में नामांकन बढ़ाने और बच्चों के समग्र विकास पर...

कोडरमा संवाददाता। डीसी मेघा भारद्वाज के निर्देश पर शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए प्रखंड स्तरीय बैक टू स्कूल कैंपेन अंतर्गत स्कूल रुआर 2025 को लेकर शुक्रवार को बैठक प्रखंड सभागार कोडरमा में प्रभारी बीडीओ मनोज कुमार रवि की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रमुख, पंसस, मुखिया,सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक,उच्च माध्यमिक स्कूलों के प्रभारी शिक्षक शामिल हुए। इसमें बच्चों के भविष्य संवारने पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया गया कि गांव, मुहल्ले के बच्चे- बच्चियां किसी कारण से स्कूल में नामांकित नहीं है। वैसे छीजित बच्चों को स्कूल वापस लाने,स्कूलों में शत- प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक,उच्च माध्यमिक स्कूल के शिक्षक के साथ प्रखंड स्तरीय स्कूल रुआर बैठक हुई। बीडीओ ने कहा कि स्कूल रुआर 2025 अभियान को सफल बनाने हरसंभव प्रयास करनी है। शिक्षकों की शत- प्रतिशत जिम्मेवारी है कि अपने पोषक क्षेत्र के बच्चों के समग्र विकास में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि रुआर कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन स्कूल स्तर पर निर्धारित तिथि को नियमित रूप से किया जाए, ताकि महवपूर्ण अभियान को सफल बनाया जा सके। बीइइओ कहा कि 5 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का नजदीकी बच्चों का शत- प्रतिशत नामांकन कराया जाना है। साथ ही पार गमन ट्रांजीशन वर्ग प्रोन्नति भी शत-प्रतिशत हो,यह सुनिश्चित हो। कार्यशाला में सीओ,बीइइओ, प्रखंड, अंचल कार्यालय के कर्मी, स्थानीय जनप्रतिनिधि के अलावा प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राइमरी,उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों के प्रभारी शिक्षक उपस्थित थे। मौके पर कोडरमा प्रमुख सुषमा देवी,सीओ हलधर सेठी समेत कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।