flat ka address dena rapido rider reach woman house apologise to husband in gurugram फ्लैट का एड्रेस देना, महिला के घर पहुंच गया रैपिडो राइडर; पति ने पकड़ा तो मांगी माफी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़flat ka address dena rapido rider reach woman house apologise to husband in gurugram

फ्लैट का एड्रेस देना, महिला के घर पहुंच गया रैपिडो राइडर; पति ने पकड़ा तो मांगी माफी

गुरुग्राम में एक रैपिडो बाइक राइडर ने महिला को अपने निजी नंबर से फोन कर फ्लैट का पता पूछा और कमरे के पास पहुंच गया। उसकी इस हरकत से महिला सहम गई। पति को सूचना दी तो वह तुरंत मौके पर पहुंच गया और राइडर को पकड़ लिया।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, गुरुग्रामSat, 26 April 2025 07:27 AM
share Share
Follow Us on
फ्लैट का एड्रेस देना, महिला के घर पहुंच गया रैपिडो राइडर; पति ने पकड़ा तो मांगी माफी

गुरुग्राम में एक रैपिडो बाइक राइडर ने महिला को अपने निजी नंबर से फोन कर फ्लैट का पता पूछा और कमरे के पास पहुंच गया। उसकी इस हरकत से महिला सहम गई। पति को सूचना दी तो वह तुरंत मौके पर पहुंच गया और राइडर को पकड़कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। महिला के पति ने बाइक राइडर को सोसाइटी के सुरक्षा अधिकारी के हवाले कर दिया। हालांकि, पीड़ित परिवार की तरफ से पुलिस को इस मामले को लेकर शिकायत नहीं की गई।

नए गुरुग्राम की सोसाइटी में रहने वाले युवक ने बताया कि वह वीडियो क्रिएटर है। 23 अप्रैल को उनकी पत्नी ने बाहर जाने के लिए रैपिडो ऐप से बाइक राइडर को बुक किया था। बाइक राइडर लोकेशन पर आने के बाद पत्नी को फोन किया। उनकी पत्नी ने इंतजार करने के लिए बोला,तभी बाइक राइडर ने अपने निजी नंबर से फोन कर उनकी पत्नी से फ्लैट का नंबर पूछा और अंदर आने के लिए भी बोला। राइडर की इस हरकत के बाद वह काफी डर गई और फ्लैट के दरवाजे को बंद कर पति के पास फोन कर डाला। पति उस वक्त पड़ोस में ही गए थे। वह तुरंत वापस लौटे और नीचे पहुंच कर बाइक राइडर को पकड़ लिया।

कंपनी ने राइडर को प्रतिबंधित किया

घटना सामने आने के बाद रैपिडो ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जवाब दिया। कंपनी की तरफ से कहा गया कि हम इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हैं। राइडर को हमारे प्लेटफॉर्म से तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है। रैपिडो ने यह भी आश्वासन दिया कि वे अपने प्लेटफॉर्म पर गलत आचरण को बर्दाश्त नहीं करते और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अपनी नीतियों को और सख्त करेंगे।