स्पार्किंग से लगी आग, जली दुकान
Lakhimpur-khiri News - रजागंज के नेशनल हाईवे पर एचटी लाइन से स्पार्किंग के कारण एक खोखे में स्थित परचून की दुकान जल गई, जिससे हजारों का नुकसान हुआ। दुकानदार ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन खोखा नहीं बच पाया। आग फैलने से...

रजागंज। नेशनल हाईवे पर एचटी लाइन में हुई स्पार्किंग से एक खोखे में की जा परचून की दुकान जल कर राख हो गई। जिससे हजारों की हानि हुई है। नेशनल हाईवे के किनारे एएच ब्रिक फील्ड के निकट ग्राम खम्हौल निवासी शाहिद ने लोहे का एक खोखा रख उसमें परचून की दुकान कर रहा था। शुक्रवार को उन्होंने अपनी दुकान खोली ही थी कि तेज हवा के बीच ऊपर से निकली एचटी लाइन में स्पार्किंग होने लगी। टूट टूट कर गोले गिरने लगे जिससे लोहे के खोखे के ऊपर गर्मी से बचाव के लिए रखा फूस और झिल्ली जल उठी। जिससे पूरी दुकान में आग लग गई। हालांकि दुकानदार ने झिल्ली और फूस खींचकर दूर फेंका फिर भी खोखे को बचा नहीं पाया। बताते हैं कि कुछ दूरी पर नायरा पेट्रोल पंप थी। गलीमत रही कि अगर आग फैलती तो पेट्रोल पंप तक जा सकती थी। खोखे में लगी आग से अफरा तफरी मच गई। लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।