Modern Public School Honors Outstanding Students in Jharkhand मॉडर्न पब्लिक स्कूल में प्ले ग्रुप से केजी टू तक के शैक्षणिक उत्कृष्ट छात्र सम्मानित, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsModern Public School Honors Outstanding Students in Jharkhand

मॉडर्न पब्लिक स्कूल में प्ले ग्रुप से केजी टू तक के शैक्षणिक उत्कृष्ट छात्र सम्मानित

झुमरी तिलैया के मॉडर्न पब्लिक स्कूल में 2024-25 सत्र के लिए प्ले ग्रुप से केजी टू तक के छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। निदेशिका संगीता शर्मा और प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार ने छात्रों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 26 April 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
मॉडर्न पब्लिक स्कूल में प्ले ग्रुप से केजी टू तक के शैक्षणिक उत्कृष्ट छात्र सम्मानित

कोडरमा संवाददाता। मॉडर्न पब्लिक स्कूल,झुमरी तिलैया के मॉडर्न किड्स पैराडाइस के छात्रों के लिए सत्र 2024-25 के प्ले ग्रुप से केजी टू तक के शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल निदेशिका संगीता शर्मा और प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार ने छात्रों को सम्मानित किया। शुरुआत निदेशिका संगीता शर्मा, प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार,विशिष्ट अतिथि भावना सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। निदेशिका संगीता शर्मा ने कहा की प्रारंभिक शिक्षा किसी भी बच्चे के जीवन की नींव होती है और इन बच्चो ने इस नींव को मजबूती से रखने में सराहनीय कार्य किया है। प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार ने छात्रों की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम प्रेरणादायक यात्रा की शुरुवात है और इससे छात्रों में अनुशासन, सहयोग और आत्मविश्वाश जैसे मूल्यों को अपनाने में सहयोगी साबित होगी। इसमें प्ले ग्रुप से केजी टूI तक के छात्रों को बेस्ट परफ़ॉर्मर, टॉप स्कोरर, मोस्ट ओबेडिएंट, मोस्ट एक्टिव,बेस्ट अटेंडेंस के लिए सम्मानित किया गया। प्ले ग्रुप से बेस्ट परफ़ॉर्मर अष्विक, मोस्ट ओबेडिएंट अष्विक, मोस्ट एक्टिव हर्षिता , बेस्ट अटेंडेंस रेयान,नर्सरी से बेस्ट परफ़ॉर्मर तृषिका श्री, टॉप स्कोरर लावण्या,अतिक्षा,मोस्ट ओबेडिएंट अफीका, मोस्ट एक्टिव गर्वित, बेस्ट अटेंडेंस श्रीयांश, केजी वन अ से बेस्ट परफ़ॉर्मर अद्विक, टॉप स्कोरर प्रियांशु, ईशान, रियांश, मोस्ट ओबेडिएंट युवान, मोस्ट एक्टिव अद्विक, बेस्ट अटेंडेंस युवान, केजी वन ब से बेस्ट परफ़ॉर्मर वंदना, टॉप स्कोरर वैष्णवी, समृद्धि, आराध्या, सार्थक, फ़ैज़ा, मोस्ट ओबेडिएंट सव्या, मोस्ट एक्टिव पीहू, बेस्ट अटेंडेंस सार्थक,केजी टूI अ से बेस्ट परफ़ॉर्मर जसनीत, टॉप स्कोरर अमीरा, पल्लवी, अयांश, आराध्या, मोस्ट ओबेडिएंट अरशान, मोस्ट एक्टिव हिमांश, बेस्ट अटेंडेंस पल्लवी, केजी टू ब से बेस्ट परफ़ॉर्मर ऋतिक, टॉप स्कोरर कृष, अयान, सात्विक, अर्घो, मोस्ट ओबेडिएंट शाश्वत, मोस्ट एक्टिव अनन्या, बेस्ट अटेंडेंस अयान को निदेशक,प्राचार्य ने सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।