आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों पर मण्डलायुक्त सख्त
Mirzapur News - मिर्जापुर में आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में असंतुष्ट फीडबैक वाले सात अधिकारियों पर नाराजगी जताई गई और उनके...

मिर्जापुर, संवाददाता। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में शुक्रवार को आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन डॉ. विश्राम, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चंद्र, प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद राज मिश्र, संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार सहित विभिन्न मण्डलीय व जनपदीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने उन सात अधिकारियों पर नाराजगी जताई जिनके विभागों में सबसे अधिक असंतुष्ट फीडबैक दर्ज हुए हैं। इनमें मिर्जापुर आवास एवं विकास परिषद, विद्युत विभाग, माध्यमिक शिक्षा, पंचायत राज, श्रम विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने इन विभागों के अधिकारियों के खिलाफ शो-काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
मण्डलायुक्त ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण से पहले शिकायतकर्ता से संवाद करना अनिवार्य है और समाधान गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि राजस्व से संबंधित मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर समस्याओं का निराकरण किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।