सपा नेता के होटल में युवती की हत्या, प्रेमी फरार
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में एक प्रेमिका की दुपट्टे से गला कसकर हत्या कर दी गई। आरोपी प्रेमी, जिसने होटल में दो घंटे का कमरा बुक किया था, फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और युवती का...

प्रतापगढ़, संवाददाता। सपा नेता के होटल में दो घंटे के लिए कमरा बुक करने के बाद प्रेमिका की दुपट्टे से गला कसकर हत्या कर प्रेमी फरार हो गया। हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी शिव नारायण वैश ने बताया कि परिजनों से तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सपा नेता अश्विनी सोनी का होटल सिटी प्राइम रेजिडेंसी भगवा चुंगी चौराहे के पास है। इसमें शुक्रवार रात करीब 8:00 बजे कोहंडौर के बासूपुर गांव निवासी रितु पाल के साथ देल्हूपुर गजेहड़ा पहाड़पुर का अभिषेक पहुंचा। इन दोनों ने दो घंटे के लिए कमरा बुक किया था। रात करीब 10 बजे युवक वहां से चला गया। कुछ देर बाद वेटर ने कमरे में युवती को बेड पर मृत पाया। उसका गला दुपट्टे से कसा गया था। होटल मैनेजर की सूचना पर सीओ सिटी, शहर कोतवाल अर्जुन सिंह मौके पर पहुंचे तो बेड पर युवती का शव पड़ा था। दुपट्टे से उसका गला कसा था। शहर कोतवाल अर्जुन सिंह ने बताया कि युवक-युवती ने दो घंटे के लिए कमरा बुक कराया था। युवती के गले में दुपट्टा कसा था। होटल में दर्ज नाम पते के आधार पर युवती के परिजनों को सूचना दी गई। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।