बाल मजदूरी के विरुद्ध की गई कार्रवाई
किशनगंज में श्रम संसाधन विभाग ने बाल मजदूरी के खिलाफ जांच अभियान चलाया। बेलवा रोड पर दो प्रतिष्ठानों में दो 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को मुक्त किया गया। बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम 1986 और 2016 के...

किशनगंज, संवाददाता। श्रम संसाधन विभाग के द्वारा गुरुवार को बाल मजदूरी के विरुद्ध शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के होटल व प्रतिष्ठानों में जांच अभियान चलाया गया। अभियान में बेलवा रोड स्थित दो अलग-अलग प्रतिष्ठानों में जांच अभियान चला कर बाल मजदूरी करते दो बच्चों को मुक्त करवाया गया। दोनों 18 वर्ष से कम आयु के थे। मामले में बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम 1986 और संशोधन अधिनियम 2016 के तहत दो नियोजकों के विरुद्ध किशनगंज सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गई है। श्रम संसाधन विभाग के द्वारा बाल मजदूरी के विरुद्ध शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के होटल व प्रतिष्ठानों में जांच अभियान चलाया जा रहे है। इसी कड़ी में गुरुवार को टीम ग्रामीण इलाकों में पहुंची। जहां विभिन्न प्रतिष्ठानों की जांच की गई। जांच के दौरान दो प्रतिष्ठानों में कम उम्र के बच्चे कार्य करते मिले। इसके बाद कार्रवाई की गई और दोनों बच्चों को मुक्त करवाते हुए होटल संचालकों के विरुद्ध सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।