शर्मनाक: 50 हजार के लालच में युवती के जीजा से कराया निकाह
Muzaffar-nagar News - शर्मनाक: 50 हजार के लालच में युवती के जीजा से कराया निकाह

मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना का लाभ लेने के लालच में एक व्यक्ति ने अपनी अविवाहित पुत्री का निकाह अपने बड़े दामाद (युवती के जीजा) से ही करा दिया। योजना का लाभ मिलने के बाद जीजा ने अपनी साली (दूसरी पत्नी) को तलाक देने से इंकार कर दिया। कस्बे के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति के तीन पुत्री हैं। जिसमें से दो पुत्रियां विवाहित व एक अविवाहित है। उक्त व्यक्ति ने चार वर्ष पूर्व अपनी दूसरी पुत्री का निकाह मेरठ जनपद के बहसुमा थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से किया था। कुछ दिन पूर्व उक्त व्यक्ति ने मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना का लाभ लेकर डकारने के लालच में धोखाधडी करते हुए अपनी अविवाहित पुत्री का निकाह अपने बड़े दामाद (युवती कर जीजा )से ही करा दिया। योजना के अन्तर्गत मिले 50 हजार के चैक को देखकर युवती से निकाह करने वाले उसके जीजा के मन में भी लालच आ गया और जब उसके ससुर ने दामाद से नवविवाहित पुत्री को तलाक देने की बात कही तो दामाद ने साफ इंकार करते हुए बोल दिया कि पहली पत्नी को तलाक दे सकता है लेकिन छोटी वाली को तलाक नहीं दूंगा। जिसके बाद से मामलें को लेकर परिवार में रोजाना पंचायत का दौर चल रहा है। आसपास के लोगों के अनुसार अब दामाद अपनी पहली पत्नी को भी उसके मायके में लेकर आ गया है और अपनी नई पत्नी (साली) को साथ लेकर जाने की मांग कर रहा है। उक्त मामले को लेकर हो रही रिश्तेदारों की पंचायते चर्चा का विषय बनी हुई है। हालाकिं मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना का लाभ दिलाने में कई स्थानीय लोगों का भी हाथ रहा है। अब प्रशासन योजना को पलीता लगाने वालों पर कार्यवाही करेगा या नहीं करेगा यह चर्चा का विषय बना हुआ है। नागरिक जिलाधिकारी से उक्त मामले की जांच कराने की मांग कर रहे हैं।
इस संबंध में मीरापुर इंस्पेक्टर बबलू कुमार वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान ने नहीं है यदि कोई शिकायत मिलती है तो जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।