UP Board Declares High School and Intermediate Exam Results Top Performers Shine सरसावा का मेधावियों ने चमकाया नाम, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsUP Board Declares High School and Intermediate Exam Results Top Performers Shine

सरसावा का मेधावियों ने चमकाया नाम

Saharanpur News - सरसावा यूपी बोर्ड ने शुक्रवार को हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा परिणाम घोषित किया। डीसी जैन इंटर कॉलेज में हाईस्कूल का परिणाम 96.9% और इंटर का 84.10% रहा। प्रिंसि गहलोत और तन्वी ने क्रमशः 86.2% और 83.83%...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 26 April 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
सरसावा का मेधावियों ने चमकाया नाम

सरसावा यूपी बोर्ड ने शुक्रवार को अपना हाईस्कूल एवं इंटर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। कस्बे के डीसी जैन इंटर कॉलेज का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 96.9 तथा इंटर का 84.10 प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य दिनेश गुप्ता ने बताया कि इंटर की वाणिज्य वर्ग की छात्रा प्रिंसि गहलोत ने 86.2 प्रतिशत तथा हाईस्कूल की छात्रा तन्वी ने 83.83 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल टॉप किया है। स्कूल प्रबंधक नवीन जैन ने हर्ष व्यक्त किया।

वहीं दूसरी और डीएवी हाई स्कूल के प्रिंसिपल देशबंधु शर्मा ने बताया कि हमारे यहां हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 95 प्रतिशत रहा है। अखिल 87 प्रतिशत,विनय कौशिक 85 प्रतिशत, अखिल 87 प्रतिशत,शिज़ा 84 प्रतिशत, हीना 86 प्रतिशत, वंश ने 82 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। सौराना के सरस्वती पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट कला वर्ग में निकिता ने 78 प्रतिशत अंक व हाई स्कूल में राधिका पुत्री विक्रम सिंह ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप कर नाम रोशन किया।प्रबन्धक विनेश कुमार त्यागी, प्रधानाचार्य अल्पना चौधरी पास हुए बच्चों को शुभकामनाएं दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।