दो से एलटीटी व चार से सहरसा से दौड़ेगी नियमित अमृत भारत ट्रेन
सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए 4 मई से अमृत भारत ट्रेन चलने लगेगी। यह ट्रेन हर रविवार सहरसा से और हर शुक्रवार लोकमान्य तिलक से चलेगी। ट्रेन की अधिकतम गति 130 किमी प्रति घंटे होगी। इसमें आधुनिक...

सहरसा, निज प्रतिनिधि। दो से लोकमान्य तिलक टर्मिनस और चार मई से सहरसा से नियमित अमृत भारत ट्रेन दौड़ेगी। एक रैक होने के कारण यह ट्रेन साप्ताहिक चलेगी। सहरसा से हर रविवार और लोकमान्य तिलक से शुक्रवार को चलेगी। ट्रेन की सफाई, धुलाई और मेंटेनेंस मुंबई में होगा। सहरसा से यह प्लेटफार्म रिटर्न ट्रेन होगी और यहां सभी कोच को झाड़ू, पोछा लगाकर साफ सुथरा किया जाएगा। ट्रेन की सहरसा से मानसी तक 100 और खगड़िया से समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर होते पाटलिपुत्र तक 110 किमी प्रति घंटे रहेगी। पाटलिपुत्र से 130 किमी प्रति घंटे की गति से चलेगी। हालांकि, लोकमान्य तिलक तक जिस रूट की स्पीड जितनी निर्धारित रहेगी उस गति से इसे चलाया जाएगा। बता दें कि बीते 24 अप्रैल को सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए अमृत भारत उदघाटन स्पेशल ट्रेन को मधुबनी के लोहना सभा से हरी झंडी दिखाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रवाना किया था। नई ट्रेन को पहली बार चलाए जाने से पहले आरडीएसओ लखनऊ से आई टीम ने वाशिंग पिट सहरसा में इसकी जांच की थी। वहीं मुंबई में इसका मेंटेनेंस करने से पहले पार्ट्स की जानकारी लेने वहां से कैरेज एंड वैगन विभाग के दक्ष कर्मी आए थे। ट्रेन इन्फॉर्मेशन सिस्टम, फ़ास्ट मोबाइल चार्जिंग, बोतल रखने, नॉन एसी ट्रेन में पेंट्रीकार सहित अन्य सुविधाओं के कारण यह ट्रेन चर्चे में है। सहरसा से समस्तीपुर तक ट्रेन का एस्कॉर्ट करते आरपीएफ सहरसा की 1-4 टीम जाएगी। उससे आगे उधर की टीम जाएगी।
चालक दानापुर व टीटीई दीनदयाल उपाध्याय तक जाएंगे: अमृत भारत ट्रेन को लेकर लोको पायलट दानापुर और टीटीई दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक जाएंगे। हालांकि, उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उदघाटन स्पेशल को लेकर लोको पायलट पिंकू चौधरी, असिस्टेंट लोमो पायलट कविराज कुमार और मुख्य लोको निरीक्षक जे. के. सिंह मुजफ्फरपुर तक गए थे।
सहरसा से सुबह 4.20 व एलटीटी से दिन के 12 बजे खुलेगी ट्रेन: सहरसा से अमृत भारत ट्रेन(11016) अहले सुबह 4.20 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 3.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। ट्रेन 5.13 बजे खगड़िया, 5.38 सलौना, 6.06 हसनपुर, 7.05 समस्तीपुर, 8.35 मुजफ्फरपुर, 9.55 हाजीपुर, 10.10 सोनपुर, 11.18 पाटलिपुत्र, 11.38 दानापुर, 12.04 आरा, 12.46 बक्सर, शाम 4 दीनदयाल उपाध्याय, 5.18 प्रयागराज छिवकी और अहले सुबह 3.50 में इटारसी जंक्शन पहुंचेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से ट्रेन दिन के 12 बजे खुलेगी और अगले दिन के मध्य रात्रि 2 बजे सहरसा पहुंचेगी। ट्रेन देर रात 11.45 बजे इटारसी, अगले दिन सुबह 10.30 में प्रयागराज छिवकी, रात 7.40 पाटलिपुत्र, 8.30 हाजीपुर, 9.28 मुजफ्फरपुर, 10.50 समस्तीपुर, 11.33 हसनपुर, 11.48 सलौना और 12.25 में खगड़िया पहुंचेगी। ट्रेन के स्लीपर क्लास का किराया 1045 और अनारक्षित कोच का 450 रुपए निर्धारित किया गया है।
कहते हैं अधिकारी: सहरसा-एलटीटी अमृत भारत 2.0 आम यात्रियों को कम किराए में बेहतर सुविधाओं के साथ आरामदायक सफर तय कराएगा। इस ट्रेन में ट्रेन के जुड़ते या अलग होते समय झटका नहीं लगेगा। रफ्तार की महारथी इस ट्रेन में दोनों तरफ इंजन रहने से ट्रेन तेजी से गति पकड़ सकती व ब्रेक लगा सकती।
दिलीप कुमार, कार्यकारी निदेशक रेलवे बोर्ड सूचना व प्रचार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।