Residents of Mathiya Jirat Face Unbearable Conditions Due to Lack of Drainage in Ward-6 सब्जी मंडी से सटे मठिया जिरात के लोगों को सड़क व नाला नसीब नहीं, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsResidents of Mathiya Jirat Face Unbearable Conditions Due to Lack of Drainage in Ward-6

सब्जी मंडी से सटे मठिया जिरात के लोगों को सड़क व नाला नसीब नहीं

मठिया जिरात मोहल्ले के लोग पिछले 40 सालों से जलजमाव और सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। यहां न तो पक्की सड़क है और न ही नाला। लोगों ने कई बार नगर निगम को शिकायत की है, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 26 April 2025 09:31 AM
share Share
Follow Us on
सब्जी मंडी से सटे मठिया जिरात के लोगों को सड़क व नाला नसीब नहीं

शहर के वार्ड-6 के मठिया जिरात मोहल्ले के लोगों का जीवन नारकीय बन गया है। करीब चालीस साल से बसे यहां के लोगों को शहर में रहने का लाभ नहीं मिल रहा है। छतौनी सब्जी मंडी से सटे इस वार्ड में अभी कोई पार्षद नहीं हैं। लोगों ने जिन्हें अपना पार्षद चुना उनकी नौकरी लगने के बाद से मुहल्ला पार्षद विहीन हो गया है। इस कारण लोगों की आवाज निगम प्रशासन के पास नहीं पहुंच पा रही है। लोग अपने को असहाय व ठगा महसूस करने लगे हैं। मुहल्ला के राजाबाबु प्रसाद, दिलीप कुमार जायसवाल, अशोक कुमार, दिनेश प्रसाद, लालबाबू प्रसाद, मनोज सिंह, सीताराम शर्मा, योगेंद्र साह, हेमनारायण प्रसाद, राजा जायसवाल, अशोक कुमार जायसवाल, आलोक जायसवाल, मो. इरफान, विजय पंडित आदि ने बताया कि हम यहां लगभग 1980 से रह रहे हैं। मोहल्ले में करीब 70 लोगों का घर व दुकानें हैं। पिछले एक साल से हम जलजमाव से परेशान हैं। मोहल्ले में अब तक अच्छी सड़क व पक्का नाला नहीं बन सका है। इतने दिनों के बाद भी मोहल्ले में एक पीसीसी सड़क नहीं बनी है। मुहल्ले के लोग ईंट की सोलिंग से होकर आते-जाते हैं। पिछले 40 साल से बसे मोहल्ले के लोगों को एक पक्का नाला तक नसीब नहीं हो सका है। मोहल्ले के लोगों ने अपने घर में ही सोख्ता बना रखा है। यहां से पानी खींच कर सड़क पर बहा देते हैं, जो मोहल्ले की खाली जमीन पर जमा होता है। इससे मोहल्ले में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।

नाला नहीं होने से लोग कम खर्च करते पानी : मोहल्ले में लोगों के घर से निकलने वाले पानी की निकासी के लिए नाला नहीं बना है। लोगों ने अपने घरों में सोख्ता बना लिया है। सोख्ता भरने के डर से लोग अपने घरों में कम मात्रा में पानी गिराते हैं।

आश्वासन नहीं, स्थाई समाधान चाहिए : खाली जगह पर जलजमाव से परेशान मोहल्ले के विजय पंडित, मो. इरफान, आलोक जायसवाल, योगेंद्र साह, हेमनारायण प्रसाद, सीताराम शर्मा, लालबाबू प्रसाद, दिनेश प्रसाद आदि ने कहा कि पिछले कई वर्षों से इस समस्या से जूझ रहे हैं। इसको लेकर नगर निगम कार्यालय में कई बार शिकायत कर चुके हैं। निगम के अधिकारी झांकने तक नहीं आते। लोगों ने कहा कि अब तक उन्हें सिर्फ आश्वासन मिलता रहा है। मगर, उन्हें इस समस्या का स्थाई समाधान चाहिए। मुहल्ला में नई सड़क व नाला का निर्माण आवश्यक है।

मुहल्ले के पास से गुजरे नाले पर अतिक्रमण : लोगों ने बताया कि मोहल्ले के पास से चौड़ा नाला गुजरा है। यह नाला एनएच- 28ए से सब्जी मंडी होते हुए सिकरहना की ओर चली जाती है। सब्जी मंडी के पास इस नाला को भर दिया गया है। नाला को भर कर लोगों ने दुकानें बना ली हैं। मुख्य नाला बंद होने से मुहल्ले की खाली जमीन में लोगों के घर का पानी जमा होता है। जलजमाव की वजह से मोहल्ले में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।

मोहल्ले में तीन साल पहले बिछी पाइप, नहीं मिला पानी : लोगों ने बताया कि मोहल्ले में तीन साल पहले नल-जल की पाइप बिछा दी गयी है। इस दौरान सड़क को खोद दी गयी थी। बावजूद इसके पानी का कनेक्शन चालू नहीं हो सका है। निगम को टैक्स देते हैं, पर सुविधा नहीं मिलती है। अब नए सिरे से टैक्स बढ़ाने का दबाव है।

बोले जिम्मेदार

छतौनी चौक के समीप स्थित शहर के वार्ड नंबर- छह के मठिया जिरात मोहल्ले में पीपीसी सड़क व पक्का नाला निर्माण की दिशा में समुचित पहल की जाएगी। मोहल्ले में जलजमाव की जगह कीटनाशक के छिड़काव का निर्देश कर्मचारियों को दिया जाएगा। मोहल्ले की स्थिति के आकलन के बाद सार्थक कदम उठाया जाएगा। सुविधा का ध्यान रखा जाएगा।

सौरभ सुमन यादव, नगर आयुक्त, मोतिहारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।