up bjp poster war akhilesh yadav statement on kanpur shubham killed in pahalgam attack मुख्तार की मौत पर संवेदना, शर्म करो अखिलेश, आंतकी हमले में मृतक शुभम मसले पर BJP का पोस्‍टर वार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up bjp poster war akhilesh yadav statement on kanpur shubham killed in pahalgam attack

मुख्तार की मौत पर संवेदना, शर्म करो अखिलेश, आंतकी हमले में मृतक शुभम मसले पर BJP का पोस्‍टर वार

आंतकी हमले में मृतक शुभम के परिवार से मुलाकात पर अखिलेश यादव के दिए गए बयान पर बीजेपी ने पोस्टर वार किया है। बीजेपी युवा मोर्चा के नेता अमित त्रिपाठी ने यह पोस्टर लगाया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 01:44 PM
share Share
Follow Us on
मुख्तार की मौत पर संवेदना, शर्म करो अखिलेश, आंतकी हमले में मृतक शुभम मसले पर BJP का पोस्‍टर वार

पहलगाम हमले के बाद पूर देश के लोगों में गम और गुस्सा है। इस हमले में कानपुर के शुभम भी मारे गए। शुभम के परिवार से मुलाकात पर अखिलेश यादव के दिए गए बयान पर बीजेपी ने पोस्टर वार किया है। अखिलेश ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात पर कहा था कि उनके परिवार के साथ उनके संबंध नहीं हैं। इसलिए, वह मुलाकात करने नहीं गए। इसको लेकर भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री अमित त्रिपाठी ने लखनऊ में पोस्टर लगाए हैं।

पोस्टर में लिखा है कि शर्म करो अखिलेश यादव। सवाल करते हुए लिखा गया है कि खूंखार अपराधी मुख्तार अंसारी की मौत पर आप संवेदना जता रहे हैं, लेकिन आतंकवादी हमले का शिकार हुए हिंदू युवक शुभम के घर जाने में आपकी भावनाएं क्यों खत्म हो गईं? फर्क है साफ शायद! आतंकियों से रिश्ता है खास. हिंदुओं से इतनी नफरत क्यों हैं? पूछता है हिंदू समाज?

ये भी पढ़ें:पहलगाम की घटना सरकार की नाकामी, अखिलेश बोले- आतंकियों के मददगारों पर एक्शन लें
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान के खिलाफ सख्त फैसला ले सरकार, पहलगाम आतंकी हमले पर बोले अखिलेश

पहलगाम आतंकी हमले में मरने वालों में कानपुर के शुभम द्विवेदी भी शामिल थे। शव पहुंचने पर सीएम योगी शुभम के घर पहुंचे थे। सीएम योगी से लेकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। सीएम योगी ने श्रद्धाजंलि दी थी। इसके साथ ही घरवालों को ढांढस बंधवाया था।

वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश शुक्रवार से जब शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल किया गया। सवाल पर सपा प्रमुख ने कहा कि "हालांकि परिवार से मेरा कोई संबंध नहीं है। मैं अपनी पार्टी के लोगों से कहूंगा कि वे वहां जरूर जाएं। इसके बाद अब इस बयान पर बीजेपी ने पोस्टर वार किया है। भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री अमित त्रिपाठी ने लखनऊ में पोस्टर लगवाया है। इस पोस्टर वार पर सियासी हलचल हो गई।