आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता, पाकिस्तान के खिलाफ सख्त फैसला ले सरकार; पहलगाम आतंकी हमले पर बोले अखिलेश
अखिलेश यादव गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि इस आतंकी घटना से किसी भी दल को राजनीतिक लाभ नहीं उठाना चाहिए। साथ ही भारत सरकार यह भी देखे कि इससे लेकर कोई फेक न्यूज़ प्रसारित न हो।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि इस आतंकी घटना से किसी भी दल को राजनीतिक लाभ नहीं उठाना चाहिए। भारत सरकार यह भी देखे कि इससे लेकर कोई फेक न्यूज़ प्रसारित न हो। राष्ट्रीय सिक्योरिटी को खतरे वाली खबरें सोशल मीडिया पर न चले। यह आतंकी की घटना बहुत दुःखद है।
अखिलेश यादव ने कहा कि सपा की ओर से राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव सर्व दलीय मीटिंग मे शामिल होंगे। उसमे हम लोग यही सब सुझाव देंगे। आतंकवादियों को कोई धर्म नही होता है। अग्निवीर योजना के साथ युवा नहीं है। केंद्र ने पाक के खिलाफ जो निर्णय लिए उससे कठोर निर्णय लिए जाए। जो लिए है उसका कठोर से पालन होना चाहिए। अखिलेश ने आगे कहा कि ऐसी घटना की वह निंदा करते हैं। सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। ऐसे आतंकवादियों के साथ कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो। आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता है, किसी भी सियासी पार्टियों को ऐसी घटना से राजनीतिक लाभ नहीं लेना चाहिए। यह देश का सवाल है ,यह भारत, हिंदुस्तान, इंडिया का सवाल और। भारत सरकार की जिम्मेदारी है कि टारगेटेड वीडियो और फोटोशॉप करके फोटो न चलाई जाए।
शुभम द्विवेदी के घर पहुंचे योगी
उधर, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए कानपुर के व्यवसायी शुभम द्विवेदी के शव का गुरुवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया।इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के घर पहुंचकर उसे श्रद्धांजलि दी और परिजन से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि द्विवेदी का शव बुधवार देर रात कानपुर पहुंचा और आज करीब सवा 11 बजे अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और राकेश सचान, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और कई वरिष्ठ पदाधिकारियों समेत हजारों लोग मौजूद थे।