Pahalgam terror attack After Nepal border is on high alert पहलगाम आतंकी हमले के बाद नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात, ड्रोन से निगरानी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Pahalgam terror attack After Nepal border is on high alert

पहलगाम आतंकी हमले के बाद नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात, ड्रोन से निगरानी

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। खुली सीमा पर गश्त को तेज कर दिया गया है। एसएसबी के साथ-साथ पुलिस और स्थानीय खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज/सिद्धार्थनगरWed, 23 April 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम आतंकी हमले के बाद नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात, ड्रोन से निगरानी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट है। खुली सीमा पर गश्त बढ़ा दी गई है। एसएसबी के साथ पुलिस और स्थानीय खुफिया एजेंसियां नाकों के साथ पगडंडी रास्तों पर भी नजर रख रही हैं। नाकों से जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा है।

सिद्धार्थनगर जिले की 68 किलोमीटर खुली सीमा पर बढ़नी नाके के अलावा ककरहवा, अलीगढ़वा, बजहा, खुनुवा, हरिबंशपुर, ठोठरी, लालडिहवा से भी आवाजाही होती है। एसएसबी जवान बगैर जांच के किसी को भी भारतीय सीमा में प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं। गैरपरंपरागत मार्गों पर पेट्रोलिंग कर चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। बढ़नी बॉर्डर तैनात एसएसबी के सहायक कमांडेंट भूपेंद्र ने कहा कि सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। आने-जाने वाले वाहनों व व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

महराजगंज में भी सोनौली व ठूठीबारी सीमा पर सघन जांच के बाद ही एंट्री मिल रही है। वहीं जिले से लगने वाली 84 किमी लंबी सीमाई पगडंडियों पर एसएसबी के जवान लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का भी सहारा लिया जा रहा है। सीओ नौतनवा जयप्रकाश सिंह ने कहा कि पुलिस व एसएसबी पूरी तरह नजर बनाए हुए है। एसएसबी के प्रशिक्षित डाग स्क्वाड को जांच में लगाया गया है।

सीमा क्षेत्र के होटलों, बस स्टेशनों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर बनी हुई है। चेकिंग में नेपाली सुरक्षा एजेंसियां भी भरपूर मदद कर रही हैं। एसएसबी 66वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट अभिनव कुमार सिंह का कहना है कि बिना जांच व तलाशी के किसी भी वाहन या व्यक्ति को पगडंडी सीमा पार नहीं करने दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम का आखिरी वीडियो, परिवार के साथ यह करते दिखे
ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले में मारे गए शुभम के परिवार का योगी ने लिया हाल, घर पहुंचे डीएम

पहलगाम में बुटवल के युवक की मौत

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में नेपाल के बुटवल के रहने वाले 27 वर्षीय सुदीप नेउपाने की मौत की पुष्टि हुई है। बुटवल उपमहानगरीय शहर-14 वार्ड अध्यक्ष दधिराम न्यूपाने ने बताया कि उनके भतीजे सुदीप न्यूपाने की घटना में मौत हो गई है। वह अपनी मां के साथ कलिकानगर, बुटवल उपमहानगरीय शहर-11 में रह रहे थे। उन्होंने बताया कि वह अपनी मां रीमा, बहन सुषमा और भतीजे उज्ज्वल काफले के साथ कश्मीर गया था, जहां आतंकी हमले में सुदीप की मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित हैं। सुदीप धरान में सार्वजनिक स्वास्थ्य में स्नातक की पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता कौशल नेउपाने घर पर हैं। सुदीप का शव नेपाल लाने की तैयारी चल रही है।

वार्ड चेयरमैन नेउपाने ने कहा कि वह फिलहाल काठमांडू जा रहे हैं, क्योंकि शव को कश्मीर से दिल्ली और दिल्ली से काठमांडू लाने की योजना है। रुपन्देही के मुख्य जिला अधिकारी बासुदेव घिमिरे के अनुसार कश्मीर के पहलगाम में हमले में मरने वालों में बुटवल के सुदीप नेउपाने भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:दूल्हे की शर्मनाक हरकत, सबके सामने कपड़े उतारकर किया डांस, दुल्हन ने लौटाई बारात
ये भी पढ़ें:4 बच्चों की मां को हुआ 26 साल के युवक से प्यार, 55 की उम्र में रचाई शादी

आतंकी हमला कायरतापूर्ण, सरकार करेगी सख्त कार्रवाई

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को कायरतापूर्ण और अत्यंत निंदनीय करार देते हुए कहा कि सरकार इस मामले को लेकर बेहद गंभीर है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों को निशाना बनाना न सिर्फ अमानवीय है, बल्कि यह देश की एकता और शांति को चुनौती देने का प्रयास है।