Multibagger penny stock dynacons systems and solutions share delivered huge return 1 lakh turn into 4 crore ₹2.50 के शेयर ने चौंकाया, 1 लाख के निवेश को बना दिया ₹4.72 करोड़, आपका है क्या दांव?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger penny stock dynacons systems and solutions share delivered huge return 1 lakh turn into 4 crore

₹2.50 के शेयर ने चौंकाया, 1 लाख के निवेश को बना दिया ₹4.72 करोड़, आपका है क्या दांव?

आज हम आपको ऐसी एक कंपनी के शेयर प्र के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने निवेशकों को तगड़ा फायदा कराया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 02:51 PM
share Share
Follow Us on
₹2.50 के शेयर ने चौंकाया, 1 लाख के निवेश को बना दिया ₹4.72 करोड़, आपका है क्या दांव?

Multibagger penny stock: शेयर बाजार से करोड़ों रुपये की कमाई करना एक दिन का काम नहीं है। इसके लिए गहन रिसर्च और बहुत धैर्य की आवश्यकता होती है। निवेशक लगातार ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में रहते हैं, जिनमें बेहतरीन रिटर्न देने की क्षमता हो। आज हम आपको ऐसी ही एक कंपनी के शेयर प्राइस हिस्ट्री के बारे में बता रहे हैं जिसने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को तगड़ा फायदा कराया है। यह शेयर- डायनेकॉन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस लिमिटेड (Dynacons Systems and Solutions Ltd Share) के हैं। इस शेयर ने अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है। आइए जानते हैं डिटेल में...

₹2.50 का था शेयर

बता दें कि डायनेकॉन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर की कीमत मई 2014 में ₹2.50 थी। अब वर्तमान में यह शेयर NSE पर ₹1,181 पर कारोबार कर रहा है। इसका मतलब है कि डायनेकॉन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस के शेयर की कीमत 11 साल में लगभग 46,740 प्रतिशत बढ़ी है। इस हिसाब से देखें तो 11 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया गया होता और उसे समय के साथ रखा गया होता तो यह राशि बढ़कर लगभग 4.72 करोड़ रुपये हो गई होती।

ये भी पढ़ें:₹11 पर आ गया ₹72 वाला यह शेयर, अब शेयर पर टूटे निवेशक, कर्ज फ्री है कंपनी
ये भी पढ़ें:संकट में कंपनी, निवेशक कंगाल, ₹1125 से टूटकर ₹95 पर आया शेयर, लगातार लोअर सर्किट

शेयर में लगातार तेजी

डायनेकॉन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस के शेयर ने पिछले पांच सालों में 5,861.03 प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। हालांकि, पेनी स्टॉक अल्पकालिक निवेशकों को प्रभावित करने में विफल रहा है। एक साल में पेनी स्टॉक में 12 प्रतिशत से अधिक और छह महीनों में लगभग 4 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस साल अब तक यह शेयर 19.30 प्रतिशत से अधिक गिर गया है।

दिसंबर तिमाही के नतीजे

दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए डायनेकॉन्स सिस्टम्स ने मजबूत नतीजे जारी किए थे। कंपनी की शुद्ध बिक्री दिसंबर 2023 में ₹226.74 करोड़ की तुलना में 36.25% बढ़कर ₹308.92 करोड़ हो गई। तिमाही शुद्ध लाभ में भी 40.19% की पर्याप्त वृद्धि देखी गई, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹13.06 करोड़ की तुलना में ₹18.31 करोड़ तक पहुंच गई। ईबीआईटीडीए दिसंबर 2023 में ₹19.96 करोड़ से 50.3% बढ़कर ₹30.00 करोड़ हो गया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।