stock crash this company share down huge from 1125 rupees to 95 after sebi action संकट में कंपनी, निवेशक कंगाल, ₹1125 से टूटकर ₹95 पर आया शेयर, लगातार लोअर सर्किट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़stock crash this company share down huge from 1125 rupees to 95 after sebi action

संकट में कंपनी, निवेशक कंगाल, ₹1125 से टूटकर ₹95 पर आया शेयर, लगातार लोअर सर्किट

संकट में फंसी कंपनी के शेयर में लगातार 11 वें दिन 5% का लोअर सर्किट लगा। आज गुरुवार को कंपनी के शेयर 5% गिरकर 95.80 रुपये के 52 वीक लो पर आ गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 11:49 AM
share Share
Follow Us on
संकट में कंपनी, निवेशक कंगाल, ₹1125 से टूटकर ₹95 पर आया शेयर, लगातार लोअर सर्किट

Gensol Engineering shares: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में गुरुवार को भी गिरावट जारी रही। कंपनी में चल रहे संकट के बीच लगातार 11 वें दिन इसमें 5% का लोअर सर्किट लगा है। आज गुरुवार को कंपनी के शेयर 5% गिरकर 95.80 रुपये के 52 वीक लो पर आ गए। पहली बार कंपनी के शेयर 100 रुपये से नीचे आ गया। शेयरों में इस गिरावट के पीछे सेबी का एक्शन है। इस साल अब तक यह शेयर 90% तक टूट गया।

क्या है डिटेल

सेबी ने पिछले सप्ताह मंगलवार को अपने अंतरिम आदेश के माध्यम से भाइयों अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी को अगले नोटिस तक प्रतिभूति बाजारों तक पहुंचने से रोक दिया था।यह कार्रवाई ऐसे समय में की गई है जब उन पर सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग से कर्ज राशि को निजी उपयोग के लिए निकालने के आरोप हैं, जिससे कॉर्पोरेट प्रशासन और वित्तीय कदाचार पर चिंताएं बढ़ गई हैं।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान को तगड़ा झटका, इकोनॉमी का होगा बुरा हाल, शेयर बाजार में भी भयंकर तबाही

92% तक टूट गया भाव

बता दें कि कंपनी के शेयर अपने 52 सप्ताह के हाई 1,125.75 रुपये से अब तक शेयर में 91.49 प्रतिशत टूट गए हैं। गुरुवार समेत 11 कारोबारी दिनों से शेयर में गिरावट जारी है। जेनसोल इंजीनियरिंग सोलर कंसल्टिंग सेवाएं, इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) सेवाएं और इलेक्ट्रिक वाहनों को पट्टे पर देने आदि का काम करती है। जून 2024 में सेबी को जेनसोल से शेयर की कीमत में हेरफेर और फंड के डायवर्जन से संबंधित शिकायत मिली और उसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई। इसके अलावा सेबी ने जेनसोल इंजीनियरिंग को 1:10 के अनुपात में अपने नियोजित स्टॉक विभाजन को रोकने का निर्देश दिया। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि वह कंपनी के खिलाफ बाजार नियामक सेबी के आदेश की जांच करने के बाद जेनसोल इंजीनियरिंग मामले में आवश्यक कार्रवाई करेगा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।