Pakistan economy world bank trims growth forecast to 2 7 percent stock market crash भारत के पलटवार से बिखर गया पाकिस्तान का शेयर मार्केट, इकोनॉमी पर भी आई बुरी खबर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Pakistan economy world bank trims growth forecast to 2 7 percent stock market crash

भारत के पलटवार से बिखर गया पाकिस्तान का शेयर मार्केट, इकोनॉमी पर भी आई बुरी खबर

आर्थिक संकट से गुजर रहा पाकिस्तान के लिए बुरी खबर है। इकोनॉमी के मोर्चे पर पाकिस्तान को तगड़ा झटका लग सकता है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 02:35 PM
share Share
Follow Us on
भारत के पलटवार से बिखर गया पाकिस्तान का शेयर मार्केट, इकोनॉमी पर भी आई बुरी खबर

Pakistan Economy: आर्थिक संकट से गुजर रहा पाकिस्तान के लिए बुरी खबर है। इकोनॉमी के मोर्चे पर पाकिस्तान को तगड़ा झटका लग सकता है। वर्ल्ड बैंक ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष के लिए पाकिस्तान के लिए अपने विकास अनुमान को कम करके 2.7 प्रतिशत कर दिया। वर्ल्ड बैंक ने पिछले साल अक्टूबर में जारी अपने पाकिस्तान विकास अपडेट (पीडीयू) में चालू वित्त वर्ष के दौरान पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में 2.8 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया था। हालांकि, अब इसे घटा दिया गया है। इसके अलावा, आईएमएफ द्वारा वित्त वर्ष 25 के लिए जीडीपी बढोतरी के पूर्वानुमान को घटाकर 2.6 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके अलावा, आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत द्वारा सख्त कूटनीतिक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के शेयर बाजार में भूचाल आ गया है।

वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में क्या कहा गया

पाकिस्तानी वेवसाइट डॉन के मुताबिक, वर्ल्ड बैंक ने इसके लिए सख्त मॉनेटरी और फिस्कल पॉलिसीज के कारण लगातार बाधाओं का हवाला दिया। बुधवार को जारी एक बयान में विश्व बैंक ने कहा कि विकास कई निगेटिव जोखिमों के अधीन रहेगा। हालांकि, पूर्वानुमान है कि अगले वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 26) में आर्थिक विकास दर 3.1 प्रतिशत और वित्त वर्ष 27 में 3.4 प्रतिशत तक सुधर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, कृषि विकास में मामूली बढ़ोतरी देखी गई, जिसका एक कारण प्रतिकूल मौसम और कीट संक्रमण है। हालांकि, इंडस्ट्रियल एक्टिविटीज में गिरावट आई, जिसका असर हाई इनपुट लागत और टैक्स और कम सरकारी खर्च पर पड़ा है। रिपोर्ट की प्रमुख लेखिका अन्ना ट्वुम ने कहा, "हाई कर्ज स्तर, पॉलिसी और वैश्विक व्यापार अनिश्चितताओं और जलवायु झटकों के जोखिम के कारण जोखिम उच्च बने हुए हैं।" इसी तरह कमजोर एग्रीकल्चर और इंटस्ट्रियल एक्टिविटीज से सीमित स्पिलओवर के कारण सर्विस सेक्टर की बढ़ोतरी बेहद धीमी रही। विश्व बैंक ने कहा कि भविष्य में इसे मजबूत होने की उम्मीद है, लेकिन आर्थिक विकास धीमा रहेगा, जिससे अधिक जनसंख्या बढ़ोतरी के बीच रोजगार सृजन और गरीबी में कमी चुनौतीपूर्ण होगी।

ये भी पढ़ें:अगर भारत ने हमला किया तो..., पहलगाम अटैक के बाद क्या बोले पाक के पूर्व मंत्री
ये भी पढ़ें:पाक सेना के बर्बाद होने का डर; अमेरिकी रिपोर्ट में भारत से जंग पर क्या कहा गया

पाकिस्तानी शेयर बाजार में भी हाहाकार

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, पाकिस्तार के शेयर बाजार में भारी भूचाल आ गया है। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमलों के बाद भारत के पलटवार से पाकिस्तानी शेयर बाजार टूट गया. आज 24 अप्रैल को पाकिस्तान के शेयर बाजार 2,152.12 अंक यानी 1.84% लुढ़क गया और 114,974.94 पर आ गया। इससे पहले कल पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) में बुधवार को भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। बेंचमार्क केएसई-100 सूचकांक में 1,204 अंकों की गिरावट आई थी। सूचकांक 1,204.21 अंक या 1.02 प्रतिशत घटकर 117,226.15 अंक पर आ गया था। यानी दो दिन में ही 3,356.12 अंकों की तगड़ी गिरावट आई है। यानी हमले के बाद से पाकिस्तानी निवेशकों का बुरा हाल हो गया है। उनके करोड़ों रुपये डूब गए।

बता दें कि जम्‍मू और कश्‍मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाकर फायरिंग की। इससे करीबन 28 की मौत हो गई और कई घायल हो गए। इधर, भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर बुधवार को पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए उसके साथ राजनयिक संबंधों में व्यापक कटौती करने, 1960 की सिंधु जल संधि स्थगित करने और अटारी चौकी को बंद किए जाने समेत कई फैसले किए। भारत ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ 1960 की सिंधु जल संधि तत्काल प्रभाव से स्थगित रहेगी, जब तक कि इस्लामाबाद सीमा पार आतंकवाद के लिए विश्वसनीय रूप से अपना समर्थन बंद नहीं कर देता।

भारतीय इकोनॉमी के आगे पाकिस्तान कुछ भी नहीं

आर्थिक शक्ति किसी भी देश की समृद्धि और उसकी वैश्विक स्थिति का प्रमुख संकेतक होती है। आज की दुनिया में, कुछ देश अपनी विशाल आर्थिक संरचना के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था पर बड़ा प्रभाव डालते हैं। भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। इसका GDP 4 ट्रिलियन डॉलर के करीब है। भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान इस लिस्ट में 44वें स्थान पर है। पाकिस्तान की जीडीपी 2024 में 374.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी। बता दें कि वर्तमान में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।